IPL से पहले रणजी ट्राफी खेलिए, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर को BCCI का कड़ा संदेश

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेटरों के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलना अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड ने इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, दीपक चहर और श्रेयस अय्यर जैसे क्रिकेटरों से कहा है कि वो जाकर अपने-अपने राज्य के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लें।
इशान किशन को लेकर सवालिया निशान
दरअसल, कई सारे क्रिकेटर भारतीय टीम में नहीं होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे थे। इशान किशन को लेकर सबसे ज्यादा सवालिया निशान है, क्योंकि उन्होंने टीम से बाहर होने के बाद अभी तक एक भी रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा नहीं लिया है। वो बड़ौदा में हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे, जबकि उनकी होम टीम झारखंड को राजस्थान के खिलाफ जमशेदपुर में खेलना है। हालांकि बीसीसीआई ने अब साफ कह दिया है कि जो खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और पूरी तरह से फिट भी हैं, उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलना ही होगा। कई खिलाड़ियों को सोमवार को ईमेल के माध्यम से बताया गया निर्देश उन लोगों पर लागू होता है जो वर्तमान में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं या बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शामिल नहीं हैं। इन खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव स 16 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के आगामी दौर के लिए अपनी संबंधित राज्य टीमों में शामिल होना आवश्यक कर दिया गया है।
खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी को भी महत्व देना होगा
क्रिकबज्ज में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को एक ई-मेल किया है कि वो अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी खेलें। एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, खिलाड़ी सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट या आईपीएल को महत्व नहीं दे सकते हैं। उन्हें अपने आपको घरेलू क्रिकेट के लिए भी उपलब्ध रखना होगा। अपनी स्टेट टीमों के लिए उन्हें वो सम्मान दिखाना होगा।
क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर भी नहीं खेल रहे रणजी
हालांकि यह फैसला पूरी तरह से ईशान को लेकर नहीं हैं. इसका दायरा क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर जैसे अन्य खिलाड़ियों तक भी है, जो रणजी ट्रॉफी मैचों में सक्रिय नहीं रहे हैं। वहीं इस सख्ती के दायरे में श्रेयस अय्यर भी हैं, जिन्हें खराब फॉर्म के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया है।
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का उदाहरण दिया
आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जो युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं, उनको भारतीय टीम में भी शामिल नहीं करना चाहिए। चोपड़ा के मुताबिक इन युवा खिलाड़ियों को लगता है कि वो आईपीएल में खेलकर भारतीय टीम में जगह बना लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का उदाहरण दिया कि ये खिलाड़ी किस तरह से अभी भी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। हालांकि अब बीसीसीआई ने सभी क्रिकेटरों के लिए ये अनिवार्य कर दिया है कि जो खिलाड़ी इस वक्त भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलना होगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन