पीएम ने फिर की हरियाणा के सीएम की तारीफ, कहा- मैं और मनोहर लाल दरी पर सोने के जमाने से साथी

Modi and Manohar LAL

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक बार फिर सार्वजनिक मंच से खुलकर प्रशंसा की है। मोदी ने कहा कि वह और मनोहर लाल दरी पर सोने के जमाने से साथी हैं। द्वारका एक्सप्रेस वे के निर्माण में योगदान को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तत्परता बताते हुए मोदी ने कहा कि हरियाणा के विकास के लिए मनोहर लाल जिस तरह दिन-रात कार्य करते हैं, उससे प्रदेश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा नेटवर्क तैयार हुआ है।

मोटरसाइकिल से रोहतक से गुरुग्राम की यात्रा की

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ अपने पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल होती थी। वह मुझे पीछे बैठाकर रोहतक भाजपा कार्यालय से गुरुग्राम तक लेकर आते थे। तब हमारा हरियाणा का भ्रमण मोटरसाइकिल पर हुआ। उस समय रास्ते छोटे थे और मोटरसाइकिल पर आते हुए दिक्कत होती थी लेकिन आज खुशी है कि हम भी साथ हैं और आपका भविष्य भी साथ है।

लगातार सशक्त हो रहा है विकसित भारत, विकसित हरियाणा का मूलमंत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत विकसित हरियाणा के मूलमंत्र को हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लगातार पूरी तरह से सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले देश, फिर हरियाणा प्रदेश, गुरुग्राम, मानेसर और देश का कोना-कोना, गांव-गांव विकसित होगा। यह मोदी की गारंटी है।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज अगर मैं दिन-रात ऊर्जा के साथ काम करता हूं तो वो ऊर्जा मुझे मेरे हरियाणा परिवार के आशीर्वाद से ही मिलती है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा में हुए कार्यों की जो प्रशंसा की है, वह हर उस हरियाणावासी की प्रशंसा है जो ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक’ के मंत्र में विश्वास रखता है।

इसे भी पढ़ें: Dwarka Expressway: पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किमी लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed