PM Ayodhya Visit: आज दो घंटे रामनगरी में रहेंगे पीएम मोदी, रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो, यह है शेड्यूल
अयोध्या, बीएनएम न्यूज। PM Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो घंटे राम नगरी अयोध्या में बिताएंगे। यहां आने के बाद रामलला के दरबार में 15 मिनट तक रहेंगे। जन्मभूमि में भगवान राम के दर्शन-पूजन के बाद अयोध्या में रोड शो शुरू करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के मद्देजनर हवाई अड्डे से बाहर निकलने के बाद सुल्तानपुर-अयोध्या हाईवे और लखनऊ-गोरखपुर हाईवे के दोनों किनारों को अयोध्या धाम तक बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों की भीड़ को संभाला जा सके। ञात हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में राम लला की की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को अयोध्या आए थे।
सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड करेंगे पीएम मोदी
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच मई, रविवार शाम 5:35 बजे सीतापुर के धौरहरा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से चलकर 6:40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से करीब शाम 6:45 बजे सड़क मार्ग से सात बजे राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचेंगे। ज्इस दौरान प्रधानमंत्री रविवार शाम 7 बजे से 7:15 बजे तक रामलला के दरबार में रहेंगे। यहां पर दर्शन-पूजन करने के बाद शाम 7:15 बजे से राम जन्मभूमि पथ के पास सुग्रीव किला से रोड शो शुरू करेंगे। यहां से लता मंगेशकर चौक तक की दो किलोमीटर की दूरी को एक घंटे में तय करेंगे। लता चौक पर रोड शो खत्म करने के बाद शाम 8:20 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से रात 8:40 बजे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे।
हाईवे से जन्ममूमि गेट तक पूरे मार्ग पर बैरिकेडिंग
पीएम का काफिला एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सुलतानपुर हाईवे से नाका नवीन मंडी चौराहे से होते हुए गोरखपुर हाईवे की ओर बढ़ेगा। हाईवे से महोबरा मार्ग पर चूड़ामणि चौराहा होते हुए टेढ़ी बाजार चौराहा आकर राम जन्मभूमि के गेट नंबर 11 से प्रवेश करेंगे। हाईवे से जन्ममूमि गेट तक इस पूरे मार्ग पर बैरिकेडिंग की जा रही है। एंटी स्मॉग गन की मदद से रास्ते के ओवरब्रिज और अन्य स्थानों को धूल रहित किया जा रहा है। सड़क और डिवाइडर पानी से चमकाए जा रहे हैं।
पीएम मोदी योगी के साथ करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को इटावा व सीतापुर में जनसभा और अयोध्या में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री 12:30 बजे इटावा लोकसभा के ग्राम ककराई पक्का ताल और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे कट के पास जनसभा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 2:30 बजे सीतापुर लोकसभा के हरगांव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविवार को मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में हरदोई के मल्लावा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम इटावा के भरथना में पीएम मोदी की जनसभा और अयोध्या के रोड शो में शामिल होंगे।
Tag- PM Ayodhya Visit, PM Modi in Ramnagari, PM Modi Road show, Ramlala darshan, PM Modi schedule, Yogi Adityanath UP Politics
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन