PM Kisan Samman Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन 16वीं किस्त के पैसे जारी करेगी सरकार

नई दिल्ली, BNM News: PM Kisan 16th Installment 2024: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार देश के करोड़ों किसानों को जल्द बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों की आर्थिक मदद लिए किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। देश भर के किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

कब आएगी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त?

आपको बता दें कि बुधवार यानी 28 फरवरी को सरकार किसानों ने बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करने जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। इसमें कहा गया है कि पीएम मोदी 28 फरवरी 2024 को यवतमाल, महाराष्ट्र से किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त जारी करेंगे।

सरकार की तरफ से किसानों को 6000 रुपये का लाभ

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के योग्य किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। हालांकि, पीएम किसान सम्मान योजना के जरिये सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है। किसान योजना के तहत सरकार अब तक किसानों के लिए 15वीं किस्त के पैसे जारी कर चुकी है, जिसमें 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ पहुंचाया गया है।

इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे

पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त के पैसे सिर्फ उन्हीं किसानों के बैंक खाते में आएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी कराई है। अगर आप किसान निधि की अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसके अलावा पीएम किसान योजना के लाभार्थी को 16वीं किस्त का लाभ पाने के लिए अपनी जमीन की रजिस्ट्री भी करवानी होगी। जिन्होंने ऐसा नहीं किया है, वे पीएम किसान सम्मान योजना की 146वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता का नाम रखा गोपनीय, पहली बार हुआ ऐसा

यह भी पढ़ेंः IAS टीना डाबी की बहन रिया बनीं मनीष की दुल्हन, जयपुर में शादी की चर्चा, तस्वीरें वायरल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed