संसद की सुरक्षा में सेंध पर पीएम मोदी ने कहा, आरोपियों के मंसूबे जानना जरूरी, अनुच्‍छेद 370 और राममंदिर पर कही यह बात

नई दिल्‍ली, बीएनएम न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद की सुरक्षा में चूक (Parliament Security Breach) की घटना को दुखद बताया है। पीएम मोदी ने एक अखबार को दिये इंटरव्‍यू में कहा कि इस मामले में वाद-विवाद की जरूरत नहीं है। घटना के पीछे कौन है? उसके मंसूबे जानना जरूरी है। इसके साथ ही उन्‍होंने अनुच्‍छेद 370 (Article 370 )को लेकर कहा कि ब्रह्मांड की कोई ताकत अनुच्‍छेद 370 को वापस नहीं ला सकती है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को लेकर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन 140 करोड़ हृदयों के लिए खुशी का दिन होगा।

संसद में घटी घटना दुखद और चिंताजनक

संसद की सुरक्षा में हुई चूक के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है, क्‍योंकि ऐसी घटना हमारे देश की छवि को प्रभावित करती है। साथ ही ये घटना चिंताजनक भी है। यह जानना जरूरी है कि आखिर इस घटना के पीछे की असल वजह क्‍या है? आरोपियों के मंसूबे क्‍या हैं? इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

22 जनवरी 140 करोड़ लोगों के लिए खुशियों का दिन

पीएम मोदी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन का होगा, जब रामलला विराजेंगे। ये दिन अपने आप में खास है। 22 जनवरी का दिन 140 करोड़ हृदयों के लिए खुशी का दिन होगा। बरसों से इस दिन का इंतजार लोगों को था। आखिरकार वो दिन आने वाला है। उन्‍होंने कहा कि मोदी की गारंटी के मायने…नीत, नीयत, नेतृत्व और ट्रैक रिकॉर्ड है।

जनता भर देती है वोटों से झोली

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली। उम्‍मीद से बढ़कर भाजपा ने इन चुनावों में प्रदर्शन किया। इस जीत की वजह को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि देखिए, मैं मेहनत करता हूं और जनता वोटों से मेरी झोली भर देती है। मेरी प्राथमिकता हमेशा जनता के लिए काम करना, उनके जीवन को बेहतर बनाने की रही है। मैं सिर्फ यही करने में विश्‍वास रखता हूं, बाकी काम अपने आप हो जाता है।

ब्रह्मांड की कोई ताकत अनुच्‍छेद 370 को वापस नहीं ला सकती

जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 370 को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी अनुच्‍छेद 370 को हटाने के कदम को लेकर पिछले दिनों रुख स्‍पष्‍ट कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अब अनुच्‍छेद 370 बीते समय की बात हो गई है। यह कभी वापस नहीं आएगा। ब्रह्मांड की कोई ताकत धारा 370 को वापस नहीं ला सकती है।

 

You may have missed