Bigg Boss 17: कौन हैं आयशा खान जो करेंगी मुनव्वर फारूकी का पर्दाफाश? होने वाला है धमाका

मुंबई, बीएनएम न्यूज। Ayesha khan: बिग बॉस 17 के घर में एक के बाद एक धमाकेदार कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है। पिछले हफ्ते वीकेंड के वार में कोरियाई सिंगर अउरा की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। घरवाले अउरा के साथ काफी मजाक मस्ती करते दिख रहे हैं। अब इस हफ्ते घर में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। इस एंट्री का कनेक्शन शो के सबसे मजबूत दावेदार मुनव्वर फारुकी (Munwwar Farooqui) से है। बिग बॉस 17 के नए प्रोमो से हिंट साफ देखने को मिल रहा है।

कौन हैं आयशा खान

ऐसे लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये आयशा खान कौन है? जानकारी के अनुसार आयशा खान मॉडल के साथ-साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। खबरों के मुताबिक, एक समय में आयशा और मुनव्वर एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। वहीं, इसी हफ्ते सलमान खान ने शुक्रवार के एपिसोड में मुनव्वर फारूकी की जमकर क्लास लगाई। सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को शो का सबसे ठंडा कंटेस्टेंट बता दिया।

रह चुका है आयशा और मुनव्वर का लिंकअप

दरअसल, बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें आयशा खान दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में आयशा बता रही हैं किन वे बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री लेने जा रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मुनव्वर फारुकी के साथ लिंकअप रहा चुका है। इसमें आयशा कहती हैं कि मुनव्वर शो में जैसा खुद को दिखा रहे हैं, वास्तविक जिंदगी में वैसे बिलकुल नहीं हैं। प्रोमो में ऐसा लग रहा है जैसे आयशा खान मुनव्वर फारूकी पर आरोप लगा रही हैं। प्रोमो में वह यह भी कह रही हैं कि उन्हें मुनव्वर से माफी चाहिए।

आयशा ने मुनव्वर फारुकी पर लगाए गंभीर आरोप

इसे लेकर आयशा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ है, जिसमें इन्होंने शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनके नाम से कई दावे किए थे। साथ ही ये भी कहा था कि मुनव्वर ने उनसे शादी करने की भी बात कही थी। अब वह माफी चाहती हैं। 17 दिसंबर वाले एपिसोड में उनकी एंट्री भी दिखाई जाएगी। मगर उसके पहले एक और वीडियो आया है, जिसमें एक लड़का खुद को आयशा का बॉयफ्रेंड बता रहा है और शो में लेने की गुहार लगा रहा है।

आयशा के कथित बॉयफ्रेंड ने वीडियो किया वायरल

एक सोशल मीडिया हैंडल पर उस लड़के का वीडयो शेयर किया है। इसमें वह शीशे के सामने खड़े होकर वीडियो बना रहा है। वह कह रहा है कि हेलो दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं आयशा खान का बॉयफ्रेंड हूं। आप लोग मेरी बात का भरोसा नहीं कर रहे थे। आपको लगा कि मैं झूठ बोल रहा हूं। इसलिए मैं स्क्रीनशॉट इधर लगा रहा हूं। आप देखें कि आयशा ने मेरे साथ क्या किया और क्या कहा था।’

लड़के ने की ‘बिग बॉस’ में जाने की बात

वह लड़का आगे कहता है कि मुझे इंसाफ चाहिए उसे फेम चाहिए। उनसे जो कुछ किया है, वो गलती नहीं है। वो गुनाह किया है। मुझे इंसाफ चाहिए। मुझे बिग बॉस में ले लो। कलर्स टीम प्लीज। मुझे बिग बॉस में ले लो। मैं आयशा खान का एक्सपोज करना चाहता हूं। मेरे को बिग बॉस जाना है। प्लीज।’

आयशा और कथित बॉयफ्रेंड की चैट में क्या है?

खुद को आयशा का बॉयफ्रेंड बता रहे लड़के ने जो चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें उन्होंने पहले आयशा को मैसेज किया है कि आखिर क्यों मुनव्वर फारुकी को बदनाम कर रही हो। इस पर लड़की का जवाब आया कि अरे मुझे बस थोड़ी फेम चाहिए यार। बस एक बार बिग बॉस 17 में एंट्री हो गई तो सब ये मुद्दा भूल जाएंगे। इसके बाद इस लड़के ने लिखा कि तुम एक निर्दोष को फंसा रही हो उसका क्या। इस पर जवाब आया कि कि अरे थोड़ा बहुत तो चलता है। लेकिन मैं तुमको अभी भी प्यार करती हूं। फिर इस कथित बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया कि मैं तुम जैसी झूठी लड़की से प्यार नहीं करता।

You may have missed