PM Modi Oath Live:PM मोदी ने तीसरी बार शपथ ली,अन्य मंत्रियों को भी पद-गोपनीयता की शपथ दिला रहीं राष्ट्रपति

PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony, Shapath Grahan Samaroh Live: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने कई देशों के शासनाध्यक्ष भारत पहुंच चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी केवल दूसरे ऐसे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

 

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री

#WATCH | Narendra Modi takes oath for the third straight term as the Prime Minister pic.twitter.com/Aubqsn03vF

— ANI (@ANI) June 9, 2024

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिपरिषद सहयोगी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे

 

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू भी पहुंचे राष्ट्रपति भवन

भारत के साथ रिश्तों में तल्खी को लेकर सुर्खियों में रहे मालदीव के राष्ट्राध्यक्ष भी आज भारत के राजकीय अतिथि हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे राष्ट्रपति भवन

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उद्योगपति मुकेश अंबानी भी पहुंचे हैं। इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे हैं। उनके अलावा तमाम विदेशी मेहमान भी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अपना स्थान ग्रहण कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी पहुंचे हैं। अभिनेत्री और हिमाचल से सांसद चुनी गईं कंगना रणौत, अभिनेता रजनीकांत, बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान, अभिनेता विक्रांत मेसी और निर्माता राजकुमार हिरानी भी शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे हैं।

अमित शाह भी पहंचे राष्ट्रपति भवन, गडकरी समेत अधिकांश भावी मंत्री भी मौजूद

पूर्व गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। उनके अलावा राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी समेत अधिकांश भावी मंत्री भी परिसर में मौजूद हैं। असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी केवल दूसरे ऐसे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

बिहार, यूपी और कर्नाटक से चुने गए सांसद शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति भवन के मंच पर पहुंच चुके हैं। मांझी को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाएगा। वे मंत्रिपरिषद के सदस्यों के बैठने के लिए की गई व्यवस्था के मुताबिक अपनी सीट पर बैठ चुके हैं। उनके अलावा रालोद नेता जयंत चौधरी और शोभा करंदलाजे भी शपथ ग्रहण के लिए पहुंच चुकी हैं।

राष्ट्रपति भवन के प्रांंगण में पहुंचने लगे खास मेहमान

कड़ी सुरक्षा के बीच दिलाई जाएगी प्रधानमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ। राष्ट्रपति भवन में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। सरकार की तरफ से निमंत्रण पत्र पाने वाले लगभग आठ हजार विशेष मेहमान राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित समारोह के साक्षी बनेंगे।

अनुराग ठाकुर बोले- प्रधानमंत्री को तीसरे कार्यकाल की बधाई

#WATCH | Delhi: BJP MP-elect Anurag Thakur says, “I extend my best wishes and congratulations to Prime Minister Narendra Modi on his third term and heartiest wishes to all his ministers and may they do a wonderful job and take the country forward in the next 5 years. As far as… pic.twitter.com/CloLEZuy7t

— ANI (@ANI) June 9, 2024

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी है। उन्होंने भावी मंत्रियों को भी शुभकामनाएं दी हैं।

भोपाल से दिल्ली पहुंचे राज्यपाल मंगूभाई पटेल

#WATCH | Madhya Pradesh Governor Mangubhai C Patel arrives in New Delhi to attend Prime Minister Designate Narendra Modi’s swearing-in ceremony today. pic.twitter.com/ERgZN8KneC

— ANI (@ANI) June 9, 2024

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुके हैं।

राष्ट्रपति भवन में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू

प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिपरिषद सहयोगियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

शपथ ग्रहण के साक्षी बनने दिल्ली पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंच गए हैं।

भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ की

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा ‘भारत वापस आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। यह भारत के लिए बड़ा दिन है। भूटान के राजा के प्रतिनिधि के तौर पर यहां आकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी को लगातार तीसरी जीत के लिए बधाई। उनका भारत का प्रधानमंत्री बनना न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी बात है।’

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed