COP28 के लिए दुबई पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, सात द्विपक्षीय बैठक और चार भाषण देंगे प्रधानमंत्री

दुबई, एजेंसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP28) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार रात दुबई पहुंचे। दुबई एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्‍वागत हुआ। पीएम मोदी आज होने वाले COP28 के वर्ल्‍ड क्‍लाइमेट एक्‍शन समिट में भाग लेंगे। दुनिया के दो सबसे बड़े प्रदूषक होने का ‘तमगा’ हासिल करने के बावजूद, अमेरिका और चीन के नेता COP28 में भाग नहीं ले रहे हैं। पीएम मोदी जैसे ही दुबई एयरपोर्ट पर उतरे, एक होटल के बाहर इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों के उत्साहित सदस्यों ने ‘सारे जहां से अच्छा’ गाना गाया और ‘भारत माता की जय’ के साथ-साथ ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए।

पीएम मोदी को चाहनेवालों की संख्‍या पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है। वह किसी भी देश में जाएं, वहां उनके चाहनेवाले नजर आ ही जाते हैं। दुबई में भी पीएम मोदी को चाहनेवालों की कमी नहीं है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई में उतरा हूं… शिखर सम्मेलन शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं, जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है। दुबई में मिला भव्‍य स्‍वागत हमारी जीवंत संस्कृति और मजबूत संबंधों का प्रमाण है।

दुबई में सात द्विपक्षीय बैठक और चार भाषण देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुबई में करीब 21 घंटे के अपने प्रवास के दौरान सात द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे, चार भाषण देंगे और जलवायु परिवर्तन संबंधी कार्यक्रमों में दो विशेष पहलों में भाग लेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व के कई नेताओं के साथ उनके अनौपचारिक बैठकें करने की संभावना है। मोदी जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र के ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज’ के दौरान शुक्रवार को विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसे सीओपी28 के नाम से जाना जाता है। ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन से प्रभावी ढंग से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए विश्व के कई नेता जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन सीओपी28 की उच्च-स्तरीय बैठक है। प्रधानमंत्री का तीन अन्य उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। सीओपी28 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक हो रहा है।

दुनियाभर के 160 नेता होंगे शामिल

संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के 198 देश सदस्य हैं। दुबई में होने जा रही समिट में 160 वैश्विक नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि राष्ट्रों के बीच सहयोग से ही इससे निपटा जा सकता है। तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अलावा इस समिट में बिजनेस लीडर, युवा, जलवायु वैज्ञानिक, पत्रकार, स्थानीय लोग और अन्य विशेषज्ञों समेत 70000 लोग शामिल होंगे।

You may have missed