Mothers Day: रैली में मां की तस्वीर देखकर भाव-विभोर हुए प्रधानमंत्री, तोहफा पाकर पीएम मोदी के चेहरे पर आई मुस्कान| Watch

PM Modi Mother Scratch

पश्चिम बंगाल में रेली के दौरान पीएम मोदी की मां की तस्वीर

हुबली, बीएनएम न्यूजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे, जहां उन्होंने हुगली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा के दौरान एक भावुक पल आया, दरअसल जब पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो उसी वक्त लोगों की भीड़ में से दो युवकों ने पीएम मोदी की मां की तस्वीर लहराई।

जैसे ही पीएम मोदी की निगाह इन तस्वीरों पर पड़ी तो पीएम मोदी के चेहरे पर अनायास ही एक भावुक मुस्कान आ गई। उन्होंने एसपीजी के जवानों से तस्वीर मंगवाई और तस्वीर लाने वाले युवाओं का नाम और पता भी मांगा।

मां की तस्वीर देख मुस्कुरा दिए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने तुरंत एसपीजी के जवान को निर्देश दिया और दोनों तस्वीरें अपने पास मंगाईं। मातृ दिवस के मौके पर ये तोहफा पाकर पीएम मोदी भाव-विभोर दिखाई दिए। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा ‘पश्चिम के देशों में लोग इस दिन मातृ दिवस के रूप में मनाते हैं, लेकिन भारत में हम साल के हर दिन मां दुर्गा, मां काली और भारत माता की पूजा करते हैं। रैली में जिन लोगों ने मेरी मां की तस्वीर बनाई है। मैं एसपीजी कमांडो से अपील करता हूं कि वे तस्वीरें इकट्ठी कर लें। कृपया तस्वीर के पीछे अपना पता भी लिख दीजिएगा। मैं आप दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं।’

पीएम मोदी अपनी मां के चरणों में बैठे दिखाई दे रहे

पीएम मोदी को जो तस्वीर तोहफे में दी गईं, उनमें से एक में पीएम मोदी अपनी मां के चरणों में बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनकी मां उन्हें कुछ बातें बतातीं दिख रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी की मां हीराबेन उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें दुलार करतीं दिख रही हैं। दुनिया हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल मातृ दिवस आज यानी 12 मई को मनाया जा रहा है।

जब मां को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

हाल ही में पीएम मोदी एक इंटरव्यू में भी अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए थे। पीएम मोदी की मां हीराबेन का बीते साल निधन हो गया था। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि यह पहला लोकसभा चुनाव है, जिसमें वह अपनी मां के पैर छुए बिना ही नामांकन दाखिल करने जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी को लेकर अरविंद केजरीवाल के दावे को अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा ने किया खारिज, कही यह बात

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed