PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी बोले, देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा, यह मोदी की गारंटी है
वाराणसी, BNM News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी दौरे के दूसरे दिन सुबह 10ः30 बजे बीेएचयू पहुंचे और स्वतंत्रता भवन में काशी ज्ञान, फोटोग्राफी व संस्कृति प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बजा। पीएम ने कहा कि हम सब निमित्त मात्र हैं। काशी में सब कुछ करने वाले महादेव और उनके गण हैं। महादेव के आशीष से काशी में चारों ओर विकास हुआ।
आज एक बार फिर हमरे परिवार के लोगन के लिए करोड़ों रुपये क योजना का लोकार्पण होत है। होली औऱ रंगभरी एकादशी से पहले विकास के एक और उत्सव होवे जात हौ। काशी विश्वास दिलाती है कि अमृतकाल में आप सभी युवा देळश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है। यह पूरे विश्व के लिए गर्व की बात है। आप सब काशी की ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल हुए यह बड़े गर्व की बात है। आज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने का अवसर मिला। सभी सफल प्रतिभागियों और उनके परिवार को बधाई देता हूं। जो युवा कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं उनका अभिनंदन करता हूं।
विश्वनाथ धाम जैसे हमारे मंदिर ही भारत की श्रेष्ठता हैं
नव्य भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर मैंने कहा था। काशी जैसे हमारे तीर्थ और विश्वनाथ धाम जैसे हमारे मंदिर ही भारत की श्रेष्ठता हैं। भारत ने जितने भी नए विचार दिए उनका संबंध किसी न किसी सांस्कृतिक केेंद्र से है। काशी शिव की नगरी है तो बुद्ध के उपदेशों और जैन तीर्थंकरों की नगरी भी है। यहां दुनिया के कोने-कोने से लोग शांति की तलाश में आते हैं। हर भाषा, हर बोली, हर प्रांत, हर रिवाज के लोग आते हैं। जिस भी नगर में ऐसी विविधता होती है, वहीं पर नए विचारों का जन्म होता है।
जहां नए विचार पहनते हैं वहीं से प्रगति की संभावनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहां नए विचार पहनते हैं वहीं से प्रगति की संभावनाएं पनपती हैं। विश्वनाथ धाम पूरे भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, उज्जवल भविष्य की ओर लेकर जाएगा और ऐसा ही हो रहा है विश्वनाथ धाम देश को एक निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। संस्कृत ही शास्त्रीय बोध की भाषा है। मेडिकल कालेज, साइंस, गणितीय सूत्र यह सब संस्कृत में लिखे गए थे। साहित्य,संगीत, कला की विधाएं भी संस्कृत से ही निकली हैं। आज काशी को विकास और विरासत के माडल के रूप में देखा जाता है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज अयोध्या भी निखर रही है। यूपी को कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ मिल रहा है। देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा यह मोदी की गारंटी है। आप भी जानते हैं कि मोदी की गारंटी माने गारंटी पूरी होने की गारंटी।
यह भी पढ़ेः काशी में आधी रात सड़कों का निरीक्षण करने निकले प्रधानमंत्री मोदी, CM योगी भी थे साथ
यह भी पढ़ेंः भाजपा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार, इनका कट सकता है टिकट, पीएम मोदी ने दिए संकेत
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन