PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, दौरे के बीच दलित के घर पहुंचे, मीरा के हाथ की चाय पी

अयोध्या, BNM News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राम की नगरी अयोध्या  (PM Modi in Ayodhya) पहुंच चुके हैं। इस दौरान 15,700 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। देशभर से पहुंचे लोक कलाकारों ने पीएम का स्वागत किया। नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Mandir) से पहले हो रहे प्रधानमंत्री के इस दौरे को भव्यतम स्वरूप दिया गया है। पीएम के आगमन पर शंख और डमरू वादन हुआ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

पीएम अपने अयोध्या दौरे में उज्ज्वला लाभार्थी के घर भी गए और उनके आवास पर चाय पी। इसे एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। क्योंकि यह श्रमिक महिला पीएम उज्ज्वला योजना की 10वीं करोड़ लाभार्थी है। वहीं, पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया है। पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है। पीएम मोदी ने खुद न्योता लिखा और परिवार को सौंपा। वहां एक बच्ची ने पीएम के साथ सेल्फी ली। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है।

अयोध्या में मीरा के घर अचानक चाय पीने पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी की छवि ऐसे जनप्रिय नेता की है, जो सीधे जनता से संवाद करते हैं। इस बात की झलक शनिवार को अयोध्या में भी देखने को मिली, जब वे पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर अचानक पहुंच गए। पीएम ने योजना की लाभार्थी के आवास पर चाय भी पी और उनसे संक्षिप्त बातचीत की। पीएम का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीरा के घर अचानक पहुंचने पर पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए। पीएम के पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। इस दौरान पीएम मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने परिवार व पूरी बस्ती के बारे में हाल-चाल जाना।

मीरा के परिवार से 10-15 मिनट तक की बात

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थी मीरा के परिवारवालों से भी मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस पर मीरा ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। वह बोलीं, पहले मेरा कच्चा घर था पर अब पक्का हो चुका है। उन्होंने कहा कि आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस दौरान मीरा के परिवार से पीएम मोदी ने लगभग 10-15 तक बात की।मीरा ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा और स्थानीय बच्चों संग सेल्फी भी खिंचवाई।

पीएम की उज्ज्वला योजना की लाभार्थी से क्या बात हुई?

पीएम ने बच्चे को ऑटोग्राफ दिया। इसमें वंदे मातरम लिखा है।  महिला का कहना है कि पीएम ने हमारे घर में चाय पी। उन्होंने कहा कि चाय का स्वाद बहुत अच्छा है। पीएम ने कहा कि चाय थोड़ा मीठी कर दी है। पीएम ने कहा कि मैं भी चाय बनाता था। पीएम ने पूछा- परिवार में सब ठीक है और कोई दिक्कत तो नहीं है। महिला के पति ने बताया कि मैंने पीएम को बताया कि हम लोग बहुत खुश हैं। पानी फ्री में मिल रहा है।  महिला ने कहा कि मेरे घर में तो भगवान आ गए। कभी ख्वाब में नहीं सोचा था। मुझे आधे घंटे पहले ही पता चला था कि मेरे घर मोदी आ रहे हैं। पहले कहा गया था कि कोई नेता आ रहे हैं खाना खाने। इसलिए घर में दाल-चावल बनाया था। मोदी के आने का पता नहीं था। अचानक आधा घंटे पहले बताया गया कि पीएम मोदी आ रहे हैं। पीएम ने आते ही पूछा कि क्या बनाया है? मैंने कहा कि चाय बनाई है तो पीएम ने कहा कि ठंडी में चाय पिलाओ।

वीणा चौक पहुंचे पीएम, किया निरीक्षण

पीएम मोदी का काफिला अयोध्या में वीणा चौका पर रुका। यहां पीएम कार से उतरे और वहां का निरीक्षण किया। पीएम ने लोगों का अभिवादन किया। यहीं से सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सेल्फी ली थी। पीएम के वीणा चौका पहुंचते ही शंखनाद के साथ स्वागत किया गया। पीएम अब सीधे एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। पीएम यहां मीना चौक, साकेत पॉइंट से सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने अयोध्या धाम स्टेशन का किया उद्घाटन, 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed