स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की मां के हाथ का चूरमा खाकर अभिभूत हुए पीएम मोदी

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्र के आरंभ से एक दिन पहले हरियाणा के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी के हाथ से बना चूरमा चखा। प्रधानमंत्री ने इस चूरमे को नवरात्र के उपवास से पहले अपना मुख्य आहार बताया और इसके लिए सरोज देवी को एक पत्र भी लिखा।
मोदी ने चूरमे की तारीफ की
पत्र में मोदी ने चूरमे की तारीफ करते हुए लिखा कि इसे खाने के बाद उन्हें अपनी मां की याद आ गई। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा का यह उपहार न केवल स्वादिष्ट था, बल्कि इसमें मां के स्नेह और अपनत्व की अनुभूति भी थी।
मोदी को चूरमा दिया गया
नीरज चोपड़ा पानीपत जिले के खंडरा गांव के निवासी हैं। पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ भोज के दौरान नीरज से मुलाकात की, जहां उन्हें चूरमा दिया गया।
सरोज देवी के स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की
मोदी ने पत्र में सरोज देवी को प्रणाम करते हुए उनके स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने लिखा, “आपका यह चूरमा मेरे उपवास का मुख्य अन्न बन गया है और मुझे नवरात्रि के दौरान राष्ट्र सेवा के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा।” प्रधानमंत्री ने चिट्ठा में लिखा है जिस तरह आपका बनाया भोजन जैसे भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है, वैसे ही ये चूरमा, अगले नौ दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा।
शक्ति पर्व नवरात्र के इस अवसर पर मैं आपके साथ, देशभर की मातृशक्ति को ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए और अधिक सेवाभाव से निरंतर काम में जुटा रहूंगा। इस पत्र में मोदी की भावनाएं और ऊर्जा से भरी बातें नवरात्रि के महत्व को और भी गहराई से उजागर करती हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन