Lok Sabha Election: पीएम मोदी आज यूपी में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत मेरठ से करेंगे
उत्तरप्रदेश बीएनएम न्यूज़: पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरठ से कल इकतीस मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी में बी जे पी का पूरा कुनबा भी मौजूद रहेगा। पीएम मोदी के साथ रालोद मुखिया जयंत चौधरी, केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी मंच पर मौजूद रहेंगे। एनडीए में शामिल विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के मुखिया एकजुटता का संदेश देते नज़र आएंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी पीएम के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि यह एनडीए की रैली है और जो भी सहयोगी दल यूपी के हैं वो मौजूद रहेंगे। इसमें रालोद मुखिया जयंत चौधरी, अपना दल की अध्यक्ष केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के मुखिया यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहेंगे। 31 मार्च को होने वाली पीएम की रैली की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज मेरठ पहुंचे।
कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी उत्साहित
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ साथ वेस्ट यूपी के आम जन इस रैली को लेकर उत्साहित हैं। पहले चरण के नामांकन पूरे हो चुके हैं; दूसरे चरण के नामांकन शुरु हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों का लेखाजोखा लेकर पीएम हमारे बीच रहेंगे भविष्य का भारत कैसा होगा; इन संभावनाओं के बीच प्रधानमंत्री जी का आगमन हो रहा है। भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि एनडीए की रैली है और जो भी सहयोगी दल यूपी के हैं वो मौजूद रहेंगे।
जनता का विश्वास मोदी के साथ, विपक्षी गठबंधन तय नहींं कर पाया उम्मीदवार
चौधरी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के बारे में जनता सब जानती हैं. सपा अभी तक यही नहीं तय कर पा रही है कि कैंडिडेट कौन होगा? कांग्रेस रायबरेली और अमेठी में भी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए ये लोग गठबंधन का राग अलापते हैं. बहुजन समाज पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र ने कहा कि बसपा बड़ा दल है. उनका समीकरण विनिंग फार्मूला है उसके आधार पर आगे बढ़ रही है लेकिन जनता का विश्वास मोदी जी के साथ है. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदबोस्त किए गए हैं. एसपीजी का पहरा है. एटीएस सहित तमाम टीमें मेरठ के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हुए है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि दो लाख से ज्यादा लोग इस रैली में हिस्सा लेंगे.
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन