Gold Price: दिल्ली के बाजार में 70 हजारी हुआ सोना, ज्वैलर्स ने सोने के दाम यहां तक पहुंचने की आशंका जताई

नई दिल्ली, BNM News: Gold Price: सोना रोज कुलाचे मार रहा है। शनिवार को यह रिकार्ड 70 हजार के ऊपर पहुंच गया। शनिवार को दिल्ली के बाजार में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 70,285 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर बिका। बाजार के जानकार, आने वाले कुछ दिनों में इसमें और तेजी तथा इसके 75 हजार रुपये तक का आंकड़ा छूने की आशंका जता रहे हैं, जिसके बाद इसमें गिरावट आने की उम्मीद है। लेकिन, इस रिकार्ड उछाल के चलते सराफा बाजार में मायूसी का माहौल है।

सोने में निवेश से हिचक रहे खरीदार

 

उत्तर भारत के प्रमुख सराफा बाजार कूचा महाजनी के ज्वैलर्स मायूस होकर कहते हैं कि उनका कारोबार आम दिनों के मुकाबले आधा रह गया है। क्योंकि स्थानीय खरीदार महंगे होते जा रहे सोने में निवेश से हिचक रहे हैं। बहुत जरूरी होने पर ही गहने की खरीदारी कर रहे हैं। वैसे, इस बढ़ोत्तरी ने शादी वाले घरों में चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि, सोने में बढ़ोत्तरी ने शादी का बजट बढ़ा दिया है।

सोने के चमकने से फीकी हुई सराफा बाजारों की चमक

 

हर घर में प्रिय सोने की इस चमक के पीछे काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार है, जिसमें अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा आगामी जून तिमाही में ब्याज दरों में चौथाई (0.25) प्रतिशत घटाने के संकेत के साथ ही यूक्रेन-रूस तथा इजराइल-हमास युद्ध से उपजे तनाव के चलते निवेशकों को सोने में निवेश मुफीद का सौदा लग रहा है। दर वृद्धि में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये दर का न्यूनतम स्तर भी है। शनिवार को एक डालर का मूल्य 83.38 रुपये था।

एक वर्ष में ही नौ हजार रुपये तक महंगा हुआ है सोना

 

इन कारणों के चलते एक वर्ष में ही सोने के दाम में नौ हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले वर्ष 31 मार्च को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 61,500 रुपये में बिका था। जबकि पिछले वर्ष पांच अक्टूबर को यह 58 हजार 230 के न्यूनतम स्तर तक भी पहुंचा था। जबकि इस वर्ष 15 फरवरी को 63,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के बाद से यह दिन प्रतिदिन ऊपर ही जा रहा है।

75 हजार के आंकड़े छूने की संभावना से इंकार नहीं

आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा के अनुसार फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत से निवेशक बैंक की जगह सोने में निवेश को उत्साहित हुए हैं। यह स्थिति आगे भी बनी रह सकती है। द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन, कूचा महाजनी के चेयरमैन योगेश सिंघल के अनुसार अगर इस तरह की वैश्विक स्थिति बनी रहती है तो सोने के भाव के 75 हजार के आंकड़े छूने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन