पीएम मोदी ने लिखा अयोध्या में मीरा देवी को पत्र, घर में खुशी का माहौल
नई दिल्ली, BNM News। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इस दौरान पीएम मोदी उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने वाली मीरा देवी के घर भी गए थे। पीएम के अचानक पहुंचने से आह्लादित मीरा ने पीएम को चाय पिलाई और कई अन्य बातों को लेकर उनसे बात की। अब दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने मीरा देवी को पत्र लिखा है और उनके परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही उनको गिफ्ट भी भेजा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि चाय पीकर प्रसन्नता हुई। इसके साथ जो गिफ्ट भेजे हैं, उनमें चाय सेट, ड्राइंग बुक, कलर्स और कुछ अन्य चीजें शामिल हैं।
चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई
पीएम मोदी ने खत में लिखा कि श्रीमती मीरा देवी जी, आपको और परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई। अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा।
‘आपके चेहरों की ये मुस्कान ही मेरी पूंजी’
पत्र में प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है, सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है। आपका उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं।
पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा?
पीएम ने लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा। बच्चों को स्रेह व परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित. आपका, नरेंद्र मोदी।
पीएम मोदी ने योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा के घर अचानक पहुंच गए। यह देख पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए। इस दौरान पीएम मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी। प्रधानमंत्री ने चाय पीकर कहा कि थोड़ी मीठी कर दी है। साथ ही पीएम मोदी ने परिवार का हाल-चाल जाना। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद परिवार की उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मीरा के परिवार से मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस पर मीरा ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। पहले मेरा कच्चा घर था। आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस दौरान मीरा के परिवार से पीएम मोदी ने लगभग 10-15 मिनट तक बात की। मीरा ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा।
कभी ख्वाब में नहीं सोचा थाः मीरा
मीरा ने कहा कि मेरे घर में तो भगवान आ गए। कभी ख्वाब में नहीं सोचा था। मुझे आधे घंटे पहले ही पता चला था कि मेरे घर मोदी आ रहे हैं। मीरा ने बताया कि मुझसे पहले कहा गया था कि कोई नेता आ रहे हैं खाना खाने। इसलिए घर में दाल-चावल बनाया था। मोदी के आने का पता नहीं था। अचानक आधा घंटे पहले बताया गया कि पीएम मोदी आ रहे हैं। पीएम ने आते ही पूछा कि क्या बनाया है? मैंने कहा कि चाय बनाई है तो पीएम मोदी ने कहा कि ठंडी में चाय पिलाओ।
कौन है ये निषाद परिवार?
बता दें कि भगवान राम जब सीता माता और लक्ष्मण के साथ वनवास पर जा रहे थे तो निषाद राज ने ही उन्हें नाव में बैठकर सरयू नदी पार कराई थी। राम मंदिर परिसर में निषाद राज को समर्पित मंदिर भी बनाने की योजना है, जिसमें उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अब पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंचकर जिस निषाद परिवार से मुलाकात की है। कहा जाता है कि वे निषाद राज के ही वंशज हैं। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस निषाद परिवार से मुलाकात कर उनके घर भोजन किया था।