PM Vidya Lakshmi Yojana: क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना… बिना गारंटर के 10 लाख रुपए तक का मिलेगा एजुकेशन लोन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

pm vidya lakshmi scheme

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः अब पैसों की कमी होनहार छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई स्कीम पीएम विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi Scheme) को मंजूरी दे दी इस योजना के तहत बिना गारंटर के 10 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन स्टूडेंट्स (Students) को मिलेगा।

इस योजना से सालाना लगभग 22 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। यह योजना उन गरीब बच्चों को सपने पूरे करने का मौका देगी, जो पैसों की कमी के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते थे।

क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की ही एक और पहल पीएम विद्यालक्ष्मी योजना है। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए बिना किसी जमानत या गारंटर के 10 लाख तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा।

इस योजना का उद्देश्य देश के होनहार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण हायर एजुकेशन देना है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के दायरे में देश के 860 हायर इंस्टीट्यूशन्स के 22 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आएंगे। इस योजना पर सरकार वित्त वर्ष 2024-25 से 2030-31 के दौरान 3600 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

केंद्र सरकार देगी क्रेडिट गारंटी

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत यदि कोई स्टूडेंट 7.5 लाख रुपए तक का लोन लेता है तो केंद्र सरकार की तरफ से 75% क्रेडिट गारंटी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 8 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना के तहत 10 लाख रुपए तक के लोन पर 3% ब्याज छूट दिया जाएगा। यह योजना 4.5 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवार के छात्रों को पहले से दी जाने वाली योजना का ही विस्तार है।

क्या होनी चाहिए योग्यता

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र ने जिस हायर स्टडी के लिए जिस इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया है, NIRF रैंकिंग में ऑल इंडिया 100 और स्टेट में 200 या इसके भीतर रैंक होनी चाहिए। यह इंस्टीट्यूट सरकारी होना चाहिए। साथ ही स्टूडेंट्स के परिवार की सालाना आय 8 लाख या इससे कम होनी चाहिए।

कैसे करना होगा आवेदन

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन विद्यालक्ष्मी पोर्टल https://www.vidyalakshmi.co.in/ पर जाकर करना होगा। वेरीफिकेशन डिजीलॉकर जैसे माध्यम से किया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए। आवेदक के पास 10वीं और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त किया हो।

 प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इसमें आवेदन पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड या पासपोर्ट), आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पता प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं और 12वीं की मार्कशीट) शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: हत्या के दोषी दो भाइयों समेत 3 को आजीवन कारावास, जौनपुर कोर्ट ने सुनाई सजा, जानें- पूरा मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed