पेरिस ओलिंपिक से बाहर हुई विनेश फोगाट को हरियाणा से राज्यसभा भेजने पर राजनीति, जानें किसने क्या कहा

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: पेरिस के ओलिंपिक मुकाबले से बाहर कर दी गई हरियाणा की पहलवान बेटी विनेश फोगाट को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि कांग्रेस के पास पूरे विधायक होते तो विनेश को हम राज्यसभा भेजते। हुड्डा के इस बयान के बाद राजनीति में हलचल मच गई। कुछ लोग हुड्डा के बयान के समर्थन में उतर आए तो कुछ ने विरोध चालू कर दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा को खेलों में राजनीति करने से बचना चाहिए। विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने हुड्डा के इस बयान पर व्यंग्य कसा है।

राजनीतिक स्टंटबाजी

 

महावीर फोगाट ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने का बयान राजनीतिक स्टंटबाजी है। इस दौरान महावीर फोगाट का पुराना दर्द भी बाहर आ गया। द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में बेटी गीता फोगाट गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी। दूसरी बेटी बबीता फोगाट ने सिल्वर मेडल जीता था। उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे। लेकिन उन्होंने गीता और बबीता को योग्य होने के बावजूद डीएसपी नहीं बनाया।

वापस आने पर बात करेंगे

 

महावीर फोगाट के अनुसार गीता फोगाट को अपना हक प्राप्त करने के लिए कोर्ट जाना पड़ा था। कोर्ट के आदेश के बाद ही गीता को डीएसपी लगाया गया। अब हुड्डा विनेश को राज्यसभा में भेजने का बयान देकर राजनीतिक स्टंटबाजी कर रहे हैं। विनेश के खेलों से संन्यास पर महावीर फोगाट ने कहा कि उसने परिवार से बात किए बिना यह फैसला लिया है। वापस आने पर बात करेंगे और उन्हें यह फैसला वापस लेने के लिए हिम्मत देंगे। हरियाणा सरकार द्वारा विनेश फोगाट को विजेता की तरह सम्मान देने की घोषणा का स्वागत करते हैं और सरकार का धन्यवाद करते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नई दिल्ली में अपने आवास पर कहा कि विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता वाला सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि मैच होता तो निश्चित ही गोल्ड मेडल जीतती। हुड्डा ने यह बयान तब दिया, जब निशानेबाज मनु भाकर अपने पूरे परिवार के साथ मिलने के लिए उनके दिल्ली आवास पर आई हुई थी। हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट ने खेलों में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने दुनियाभर की धुरंधर पहलवानों को पटकनी दी। इसलिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा गोल्ड मेडल विजेता वाला ही इनाम, सम्मान और पद दिया जाना चाहिए।

हुड्डा को तब नीरज चोपड़ा क्यों याद नहीं आए

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने विनेश को राज्यसभा भेजने के बयान संबंधी विवाद पर कहा कि जब नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक में गोल्ड जीता था, तब राज्यसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खिलाड़ी याद नहीं आए थे। उस समय भूपेंद्र हुड्डा ने अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा की जगह नीरज चोपड़ा को राज्यसभा में क्यों नहीं भेजा गया था। उन्होंने कहा कि 2024 में इनेलो-बसपा की सरकार बनेगी और विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल के समान सात करोड़ रुपये और कुश्ती एकेडमी के लिए एक प्लाट दिया जाएगा। जयहिंद सेना के संयोजक नवीन जयहिंद ने विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने संबंधी हुड्डा के बयान की सराहना करते हुए कहा कि यदि राजनीतिक दल ठान लें तो विनेश को राज्यसभा भेजा जा सकता है, जिस पर उनका हक बनता है!

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed