Prajwal Revanna: सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी से बेंगलुरु पहुंचे, एसआईटी ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु, एजेंसी: कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोपों में घिरे जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी से भारत पहुंच गए हैं। उन्हें एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें बेंगलुरु के सीआईडी ऑफिस लाया गया है। बेंगलुरु में सीआईडी ​​कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां उसे एसआईटी की कस्टडी में रखा जाएगा। उनके पिता एचडी रेवन्ना भी जब गिरफ्तार हुए थे, तब उन्हें भी एसआईटी की कस्टडी में यहीं रखा गया था।


जानकारी के मुताबिक, प्रज्वल को महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम जीप से सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची। इसे रातभर सीआईडी दफ्तर में ही रखा जाएगा। प्रज्वल से सबसे पहले पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद उसका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। उसे 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी कस्टडी की मांग करेगी।  इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम उसका ऑडियो सैंपल भी लेगी, जिससे पता लगाया जाएगा कि वायरल सेक्स वीडियो में आ रही आवाज प्रज्वल की है या नहीं।

पहले से ही तैयार थी एसआईटी

जानकारी के मुताबिक, एक महीने बाद 31 मई को प्रज्ज्वल के बेंगलुरु लौटने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने बाद में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे एसआईटी को सौंप दिया।  गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्ज्वल ने पहले ही एक वीडियो संदेश जारी कर 31 मई को भारत वापसी की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एसआईटी रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए पहले से तैयार थी। पिछले दिनों इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

28 अप्रैल को दर्ज हुई थी FIR

28 अप्रैल को रेवन्ना के घर में काम करने वाली मेड ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। दावा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है। अपनी शिकायत में उसने बताया है कि 2019 में रेवन्ना के बेटे सूरज की शादी में काम करने के लिए उसे बुलाया गया था। तभी से वो यहां काम कर रही थी।

उसने आरोप लगाया है कि जब रेवन्ना की पत्नी घर पर नहीं होती थी, तब वो उसे स्टोर रूम में बुलाते थे और इधर-उधर छूते थे। वो साड़ी की पिन निकाल देते थे और यौन शोषण करते थे। एफआईआर के मुताबिक, महिलाएं जब किचन में काम कर रही होती थीं, तब प्रज्वल पीछे से आकर उन्हें गले लगा लेते थे और उनके पेट पर मुक्का मारते थे। महिला ने आरोप लगाया था कि प्रज्वल उसकी बेटी को भी वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करता था, जिसके बाद उसकी बेटी ने नंबर ब्लॉक कर दिया था।

प्रज्ज्वल के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

इससे पहले गुरुवार को कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने ‘हासन चलो’ मार्च में शिरकत की व आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। इस मार्च का आयोजन ‘नवेड्डु निलादिद्दरे’ नामक मानवाधिकार समूह द्वारा किया था। इसमें राज्य भर से महिलाओं, श्रमिकों, किसानों और दलितों ने हिस्सा लिया।

LICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed