Prayagraj Sex Racket : गैरकानूनी तरीके से देश में रह रही थी युगांडा की महिला, स्पा सेंटर में फर्जी नाम से कर रही थी काम

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः प्रयागराज सिविल लाइंस में चार स्पा सेंटरों में चल सेक्स रैकैट (Prayagraj Sex Racket)में शामिल होने के आरोप में जो 13 महिलाएं व युवतियां पकड़ी गईं, उनमें से एक विदेशी महिला भी शामिल है। युगांडा की रहने वाली यह महिला अवैध रूप से देश में रह रही थी। दो साल से उसने प्रयागराज को ठिकाना बना रखा था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 30 वर्षीय यह महिला पूर्वी अफ्रीका के देश युगांडा के कंपाला शहर की रहने वाली है। वह फर्जी नाम से सिविल लाइंस स्थित स्पा सेंटर में काम कर रही थी। 16 नवंबर 2020 में वह मेडिकल वीजा पर भारत आई। 2022 में वीजा अवधि खत्म हो गई। इसके बाद भी वह वापस नहीं गई। भारत आने के बाद वह काफी दिनों तक दिल्ली के जनकपुरी में रही।

पिछले दो साल से उसने प्रयागराज को ठिकाना बना रखा था। एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि महिला के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। उसके संबंध में दूतावास से भी संपर्क किया जाएगा।

आईबी, एलआईयू ने पहुंचकर की पूछताछ

युगांडा की महिला की गिरफ्तारी की सूचना पर शनिवार को आईबी व एलआईयू के अफसर भी सिविल लाइंस थाने पहुंचे और जेल भेजे जाने से पहले उससे पूछताछ की। उससे पूछा कि वह वीजा अवधि खत्म होने के बाद कैसे देश में रह रही थी। प्रयागराज तक वह कैसे पहुंची और इसमें उसकी मदद किसने की, इसकी भी जानकारी हासिल की। उसके बारे में सूचना दिल्ली स्थित मुख्यालय को भी भेजी जाएगी।

कई शहरों की युवतियां व महिलाएं

अनैतिक देह व्यापार में लिप्त होने के आरोप में पकड़ी गईं महिलाओं में से कई अलग-अलग शहरों की रहने वाली हैं। इनमें से कुछ प्रयागराज तो अन्य वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर की हैं। दो युवतियां दिल्ली की भी हैं। फिलहाल पूछताछ में उन सभी ने यह कबूल किया है कि वह अपनी मर्जी से स्पा सेंटर में काम कर रही थीं।
डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि सभी स्पा सेंटरों का सत्यापन कराया जाएगा। उनमें नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। कर्मचारियों का सत्यापन भी कराया जाएगा।

प्रयागराज के इन स्पा सेंटरों पर मारा गया छापा

सिविल लाइंस पुलिस को शुक्रवार की रात सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिली की बस अड्डे के पास स्थित एक स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहा है। ट्वीट में एक वीडियो भी पोस्ट किया गया। इसमें एक विदेशी महिला भी दिखती है।
इसी सूचना पर एसीपी सिविल लाइंस श्वेताभ पांडेय, इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे चार स्पा सेंटरों जंक्शन स्पा सेंटर, न्यू ग्रीन स्पा सेंटर, पैराडाइज स्पा सेंटर तथा वेव्स स्पा सेंटर में छापेमारी कर 13 युवतियों व सात युवकों को पकड़कर थाने लाए। इसमें एक युवती युगांडा की रहने वाली थी, जबकि 12 प्रयागराज, कुशीनगर, वाराणसी और दिल्ली की थीं।

कमरे से मिलीं थी ये आपत्तिजनक चीजें

कमरे से सेक्सवर्धक दवाइयां, ग्लव्स आदि आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। कुछ लोग स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी नाम और पता फर्जी बताने लगे। कड़ाई से पूछताछ की तो साफ हो गया कि स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था।
सिविल लाइंस एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि दो स्पा गौरव निवासी वाराणसी, एक स्पा सपना निवासिनी कानपुर व एक स्पा समीर निवासी वाराणसी का है। समीर का घर प्रयागराज में भी है।”

यह भी पढ़ें- जौनपुर में दुष्कर्म मामले में इंसाफ नहीं मिलने पर छात्रा ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed