कमरों में प्रेमियों के साथ मिलीं शादीशुदा महिलाएं, अय्याशी कराने वाले होटल पर एक्‍शन की तैयारी

extra marital affair

गोरखपुर, बीएनएम न्यूजः Raid on hotel: अय्याशी के लिए बिना रजिस्‍टर में एंट्री के कमरे मुहैया कराने वाले होटल के खिलाफ एक्‍शन की तैयारी है। इस होटल पर पिछले दिनों छापा पड़ा था। होटल के रजिस्‍टर में एंट्री के बिना अलग-अलग कमरों में नौ जोड़े मिले थे। इनमें चार शादीशुदा महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ थीं।

छापे के दौरान रंगरेलियां मना रहा युवक पानी की टंकी में छिप गया था। वह एक घंटे बाद वहां से निकला। मामले की जांच स्‍थानीय पुलिस के साथ ही प्रशासन की ओर से एसडीएम ने की है। अब एक्‍शन की तैयारी है।

गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र के इस होटल की पुलिस प्रशासन की जांच में सुरक्षा मानकों की कमी सामने आई है। जांच के दौरान होटल के कमरों से नौ जोड़े मिले। लेकिन उनके संबंध में कोई सूचना होटल के विजिटर रजिस्टर में दर्ज नहीं थी। पुलिस के पहुंचने पर एक युवक पानी की टंकी में घुस गया था। एसडीएम का कहना है कि होटल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

होटल में जोड़ों के जाने की सूचना एक व्यक्ति ने पुलिस को दी थी। वह होटल में गई अपनी पत्नी को रंगेहाथ पकड़वाना चाहता था। इसलिए उसने प्रधान की मदद से पुलिस को सूचना दी। लेकिन जांच में उसकी पत्नी के होटल में मौजूद होने की पुष्टि नहीं हुई।

पकड़े गए जोड़ों को पुलिस ने थाने से छोड़ा

वहां मिले नौ जोड़ों को पुलिस ने पूछताछ के बाद में थाने से छोड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि होटल में अनैतिक काम होने की सूचना पहले भी दी गई है। कुछ लोगों ने प्रदर्शन करके जांच की मांग की थी। लेकिन छापे के दौरान भी पुलिस होटल के कमरों की जांच से कतरा रही थी। भीड़ के जुटने पर पुलिस भीतर पहुंची। होटल के रजिस्टर में बिना किसी एंट्री के कमरों में बालिग जोड़े मिले।

एक घंटे के बाद पानी की टंकी से निकला युवक

पुलिस की जांच के दौरान एक युवक होटल के चौथी मंजिल पर बनी पानी के टंकी में छिप गया था। वह करीब एक घंटे के बाद बाहर आया। उसके बाहर निकलने पर लोगों ने पुलिस को बुलाकर पकड़वा दिया। लेकिन वह कौन था? इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल सकी। स्थानीय लोगों ने होटल की जांच करके कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र के कई होटलों में देह व्यापार कराया जा रहा है। लेकिन ऊंची पहुंच की वजह से संचालक बच जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःइलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, पति-पत्नी सेक्स की डिमांड एक दूसरे से नहीं तो किससे करेंगे, जानें- पूरा मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed