PM Modi in Parliament: लोकसभा में पीएम मोदी ने महाकुंभ में योगदान देने वालों का किया अभिनंदन

pm modi in parliament

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः PM Modi in Parliament: पीएम मोदी मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ के आयोजन पर बोले। उन्होंने इस दौरान इस आयोजन में योगदान देने वालों का धन्यवाद किया। पीएम ने  इस दौरान कहा,  “हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं।

ये नए संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रेरित करती है। इसने हमारे सामर्थ्य को भी जाहिर किया है। हमने महसूस किया है कि कैसे देश अगले एक हजार वर्षों के लिए तैयार हो रहा है।” पीएम ने कहा, “मानव जीवन के इतिहास में ऐसे कई मोड़ आते हैं, जो पीढ़ियों को दिशा देते हैं।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से ‘सबका साथ सबका विकास’ के महत्व पर जोर दिया। महाकुंभ के रूप में पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता को देखा। हम महाकुंभ में एक राष्ट्रीय जागृति देख रहे हैं, जो नई उपलब्धियों की प्रेरणा देगी।इससे हमारी ताकत पर संदेह करने वालों को भी करारा जवाब मिला है।

पीएम ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह अहसास कराया कि देश अगले 1000 वर्षों के लिए कैसे तैयार हो रहा है। इस वर्ष महाकुंभ ने हमारी सोच को और मजबूत किया है, तथा देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।

पीएम ने कहा, “मानव जीवन के इतिहास में ऐसे कई मोड़ आते हैं, जो पीढ़ियों को दिशा देते हैं।” पीएम मोदी ने महाकुंभ पर बोलते हुए कहा कि आयोजन के दौरान लोगों ने सुविधा-असुविधा की चिंता छोड़कर इसमें शामिल हुए। पीएम ने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे संस्कारों के आगे बढ़ने का क्रम जारी है। आज भारत का युवा अपनी परंपरा अपनी आस्था और परंपरा को गर्व के साथ अपना बना रहा है। एक देश के रूप में हम बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का भरोसा बढ़ा। अपने विरासत से जुड़ने की परंपरा आज के भारत की सबसे बड़ी पूंजी है।

महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को मिला जवाब

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ में राष्ट्रीय चेतना के दर्शन हुए और महाकुंभ के उत्साह-उमंग को महसूस किया। देश की सामूहिक चेतना का नतीजा महाकुंभ के दौरान देखने को मिला। युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ से जुड़ी। महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिला है। देश के कोने-कोने में आध्यात्मिक चेतना उभरी है।

यह भी पढ़ेंः 10वीं की परीक्षा देने आई छात्रा से सपा नेता ने स्कूल के कमरे में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed