ECI Notice To Priyanka Gandhi: पीएम मोदी के खिलाफ गलत बयान देकर फंसी प्रियंका गांधी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली, एजेंसी: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ असत्यापित और गलत बयान देने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (ECI Notice To Priyanka Gandhi) को कारण बताओ नोटिस जारी किया। भाजपा ने शिकायत की थी कि प्रियंका ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में झूठे और असत्यापित बयान दिए थे।

भाजपा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने प्रियंका से गुरुवार रात आठ बजे तक अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। आयोग को दी गई शिकायत में भाजपा ने प्रियंका पर यह निराधार और झूठा दावा करने का आरोप लगाया था कि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) का निजीकरण कर दिया है।

प्रियंका गांधी को क्यों भेजा गया नोटिस

प्रियंका ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिया है। कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में एक रैली के दौरान कहा था कि मोदी जी जो यह बीएचईएल था, जिससे हमें रोजगार मिलता था, जिससे देश आगे बढ़ रहा था। इसका आपने क्या किया, किसको दे दिया, बताएं मोदी जी किसको दे दिया। आपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया।

आम आदमी पार्टी को भी भेजा नोटिस

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट साझा करने के मामले में चुनाव आयोग ने बुधवार को आम आदमी पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार तक सोशल मीडिया पोस्ट में दिए गए बयानों पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

प्रियंका गांधी को नेटिस में आयोग ने क्या कहा

आयोग ने प्रियंका से कहा कि आम तौर पर लोगों को लगता है कि वरिष्ठ नेता के बयान, वह भी एक राष्ट्रीय पार्टी के स्टार प्रचारक के बयान सच होते हैं, ऐसे में यह उम्मीद की जाती है कि ऐसे नेता अपने बयानों में जो बातें कहें, वे तथ्यों पर आधारित हों। आपको बताए गए तथ्यों को सत्यापित करना चाहिए ताकि मतदाताओं के गुमराह होने की कोई संभावना न रह जाए। नोटिस में यह भी याद दिलाया गया है कि आयोग ने हाल ही में सार्वजनिक विमर्श के ‘गिरते स्तर’ को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की थी और सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी गई थी कि वे चुनावी प्रचार में गरिमा बनाए रखें, शालीनता की सीमाओं का उल्लंघन करने, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के चरित्र व आचरण पर हमले करने से बचें। पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव में आयोग की ओर से प्रियंका गांधी को जारी किया गया यह दूसरा नोटिस है।

You may have missed