समाज एवं राष्ट्र हित में शोधार्थी करें उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापरक शोध कार्य : प्रो. राजबीर सिंह

नरेंद्र सहारण, रोहतक। शोध कार्य में जानकारी और तथ्यों के सटीक आकलन, उनके सही मूल्यांकन व समस्या-समाधान करने में सांख्यिकी टूल्स एवं विश्लेषणात्मक कौशल की अहम भूमिका है। शोधार्थी उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए सांख्यिकी टूल्स तथा विश्लेषणात्मक कौशल में महारत हासिल करें। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च द्वारा- एडवांस्ड स्टैटिस्टिकल टूल्स एंड मैथेड्स इन रिसर्च विषयक कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शोधार्थियों को प्रेरित करते हुए व्यक्त किए।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शोधार्थियों को उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापरक शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया, जिसकी उपयोगिता समाज एवं राष्ट्र हित में हो।

शोध में सांख्यिकी टूल्स तथा एनालिटिकल स्किल्स है महत्त्वपूर्ण

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शोध में सांख्यिकी टूल्स तथा एनालिटिकल स्किल्स को महत्त्वपूर्ण बताते हुए शोधार्थियों से इनके उपयोग की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को भी नई स्किल्स सीखने और उनके सही क्रियान्वयन के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग पर फोकस करने के लिए मोटीवेट किया। कुलपति ने इस शोध कार्यशाला के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने भी इस कार्यशाला के आयोजन पर सभी प्रतिभागियों को बेहतर शोध कार्य के लिए मोटीवेट किया और अपनी शुभकामनाएं दी।

इमसॉर की प्राध्यापिका प्रो. नीलम जैन ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और एनालिटिकल स्किल्स की महत्ता बारे बताया। इस कार्यशाला की कंवीनर डा. सीमा सिंह ने कार्यशाला की विषयवस्तु पर प्रकाश डालते हुए इसकी रूपरेखा को प्रस्तुत किया। आयोजन सचिव डा. आरती ने मंच संचालन का दायित्त्व बखूबी निभाया। आयोजन सचिव डा. प्रियंका यादव ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एमडीयू के प्राध्यापकगण एवं प्रतिभागी शोधार्थीगण उपस्थित रहे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed