यूपी में नौकरी दिलाने का वादा कर छात्राओं का यौन-शोषण करता था प्रोफेसर, एक कमरे में शूट किए 65 अश्लील वीडियो

हाथरस, बीएनएम न्यूजः हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में तैनात भूगोल के प्रोफेसर रजनीश कुमार छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था। वह अच्छे नंबर दिलवाने और नौकरी लगवाने का झांसा देता था।

इतना ही नहीं, प्रोफेसर चोरी-छिपे छात्राओं के अश्लील वीडियो भी बना रहा था। उसके ऐसे करीब 65 फोटो-वीडियो सामने आए हैं। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस की 3 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।

अब तक की जांच में पता चला है कि कुछ वीडियो पोर्न साइट पर भी अपलोड किए गए हैं। रजनीश कुमार भूगोल के प्रोफेसर होने के साथ ही कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर भी थे।

कॉलेज में अपनी कुर्सी के पीछे बनी अलमारी में मोबाइल फिट करके ये वीडियो शूट करता था। हालांकि अभी तक पुलिस वह मोबाइल रिकवर नहीं कर पाई है।

इस केस में सबसे ज्यादा मुश्किल काम पीड़ित छात्राओं को सामने लाना है। तभी पुलिस मजबूती से कानूनी एक्शन ले पाएगी। करीब 50 साल का प्रोफेसर 20 साल से इस कॉलेज में तैनात है।

छात्राओं के साथ अश्लीलता करता था प्रोफेसर

बताया जा रहा है कि इन फोटो में प्रोफेसर डॉ. रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है। पुलिस ने फोटो में दिख रही छात्राओं के नाम पता जानने की कोशिश की, लेकिन कालेज प्रशासन की ओर से पुलिस को कोई सहयोग नहीं दिया गया।
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह से कराई। एएसपी को जांच के दौरान शिकायत में कुछ तथ्य सही मिले। उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसपी को भेज दी।
पुलिस ने इस मामले के वायरल होने के बाद हाथरस गेट कोतवाली के औद्योगिक चौकी इंचार्ज सुनील कुमार की ओर से प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है।

लोक-लाज के चलते बयान दर्ज कराने सामने नहीं आ रही छात्राएं

प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के यौन शोषण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पुलिस इस मामले से जुड़ी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। लेकिन, छात्राएं लोक-लाज के चलते बयान दर्ज कराने से बच रही हैं।

प्रोफेसर के मोबाइल से वायरल हुईं करीब 59 वीडियो

डॉ. रजनीश परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने और नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं को अपनी बातों में उलझा लेता था। प्रोफेसर खुद ही अपने मोबाइल से छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था। प्रोफेसर के मोबाइल से करीब 59 वीडियो वायरल हुई हैं।

आरोपी प्रोफेसर डॉ. रजनीश कॉलेज से निलंबित

छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों में घिरे पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश सिंह को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज के सचिव ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश में उन्होंने कहा है कि कॉलेज के प्राचार्य महावीर सिंह छौंकर ने उन्हें बताया कि डॉ. रजनीश के खिलाफ थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया यह प्रकरण काफी गंभीर है।
इससे महाविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने बताया कि डॉ. रजनीश को निलंबन अवधि में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना होगा। सचिव ने निर्देश दिए हैं कि डॉ. रजनीश निलंबन अवधि में शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे। प्राचार्य की अनुमति पर ही वह शहर से बाहर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 10वीं की परीक्षा देने आई छात्रा से सपा नेता ने स्कूल के कमरे में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed