दिल्ली आबकारी घोटाले में बीआरएस की प्रमुख नेता के कविता गिरफ्तार
नई दिल्ली, BNM News: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में ईडी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले साल मार्च में अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी के बाद से ही के कविता पर भी शिकंजा कसने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की वजह से वह बच रही थीं। 28 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने 13 मार्च तक के कविता को गिरफ्तारी से राहत दी थी। सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है, जहां उन्हें मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
एक साल तक ईडी के हाथ बंधे हुए थे
ईडी ने पिछले साल मार्च में ही के कविता को पूछताछ के लिए पहला समन भेज दिया था। लेकिन के कविता ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ अपील की थी। गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक की वजह से एक साल तक ईडी के हाथ बंधे हुए थे। के कविता पर साउथ लाबी की ओर से 100 करोड़ की अग्रिम रिश्वत देने का आरोप है। ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि के कविता को शाम 5.20 बजे उनके हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। सुबह ही ईडी की टीम उनके घर की तलाशी लेने पहुंच गई थी और उनसे पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
साउथ लाबी ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत एडवांस में दी
26 नवंबर, 2022 को दाखिल पहले आरोपपत्र और उसके बाद चार पूरक आरोपपत्र में ईडी ने दिल्ली आबकारी घोटाले में साउथ लाबी की भूमिका का विस्तार से जिक्र किया है। ईडी का आरोप है कि आबकारी नीति को लागू करने के पहले ही साउथ लाबी ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत एडवांस में दी थी। ईडी के अनुसार, अरुण पिल्लई साउथ लाबी में के कविता के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा था। ईडी को दिए बयान में अरुण पिल्लई ने खुद दिल्ली के शराब कारोबार में के कविता का प्रतिनिधि होने की बात स्वीकार की है। ईडी का आरोप है कि अरुण पिल्लई के नाम इंडो स्प्रिट में 32.5 प्रतिशत का शेयर था, जो मूलत: के कविता का ही था।
यह भी पढ़ें: कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन