Punjab News: पंजाब में महापंचायत में एलान, पीएम मोदी के दौरे का शांतिपूर्ण विरोध करेंगे किसान
लुधियाना, बीएनएम न्यूज: Punjab News: मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे का शांतमय तरीके से विरोध करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 23 को पटियाला व 24 को गुरदासपुर व जालंधर में रैली करेंगे। पीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी कमर कस ली है। तीन एडीजीपी सुरक्षा प्रबंधों की जिम्मेदारी संभालेंगे। एडीजीपी पीके सिन्हा ने मंगलवार को पटियाला में बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसी शौकत अहमद पारे ने भी बुधवार को रैली के प्रबंधों को लेकर बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी रैली की तैयारियों के लिए पटियाला में पहुंच चुके हैं।
मोदी के पंजाब दौरे का काले झंडों के साथ विरोध करेंगे
उधर, लुधियाना के जगराओं में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत कर घोषणा कि किसान व मजदूर शांतिपूर्वक ढंग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे का काले झंडों के साथ विरोध करेंगे। किसान नेताओं बलवीर सिंह राजेवाल, मंजीत सिंह धनेर, डा. दर्शन पाल व हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि किसानों को जेलों में बंद कर आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। सवाल पूछना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। इसे छीना नहीं जा सकता है। मोर्चा की तरफ से पारित प्रस्तावों में जेल भेजे गए भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के महासचिव हरनेक सिंह मेहमा को तुरंत रिहाई करने की मांग की गई। इसी तरह संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने भी मंगलवार को शंभू बार्डर पर बैठक की। किसान नेता मनजीत सिंह घुमाणा ने कहा कि बैठक में पंजाब व हरियाणा के भाजपा प्रत्याशियों के आवास का घेराव किए जाने का फैसला किया गया है, लेकिन इसका शेड्यूल बुधवार को जारी होगा।
विरोध करने वालों को चार किमी पहले रोक लेगी पुलिस
उधर, प्रधानमंत्री की पटियाला रैली को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों को पुलिस की तरफ से रैली स्थल से चार किलोमीटर दूरी पर ही रोक लिया जाएगा। पटियाला पुलिस ने चार लेयर की सुरक्षा में 5000 हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। एडीजीपी पीके सिन्हा ने रैली स्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि रैली स्थल के रूट को आम जनता के लिए 23 मई को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
रैली में पहुंचेंगे 50 हजार लोग, केंद्रीय मंत्री पुरी ने लिया जायजा
पटियाला के पोलो ग्राउंड में होने वाली पीएम की रैली में पचास हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम और गैस मंत्री हरदीप पुरी भी पटियाला पहुंचे और रैली स्थल पर रही तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर छह टीमें काम कर रही हैं। ये टीमें होटलों व गेस्ट हाउस में बिना आइडी ठहरने वालों की चेकिंग शुरू कर दी है। होटलों व गेस्ट हाउस के मालिकों को चेतावनी दी है कि बिना आइडी के कमरा देने पर पुलिस केस दर्ज किया जाएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन