Punjab News: चर्च के पॉस्टर ने बंदगी के नाम पर सगी भांजी से हिमाचल के होटल में किया दुष्कर्म

फिरोजपुर, बीएनएम न्यूज : Punjab News: एक पॉस्टर ने बंदगी के नाम पर सगी भांजी को हिमाचल स्थित धर्मशाला के एक होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में बस स्टैंड के बाहर उसे छोड़कर फरार हो गया। आरोपी की पहचान गांव पंडोरी, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला निवासी लखबिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम नहीं भेजी है। सीमन लेने के दो दिन बाद भी जांच के लिए लैब नहीं भेजे गए। इस संबंध में जीरा सदर थाने की जांच अधिकारी परमजीत कौर ने बताया कि अभी मामले की जांच कर रहे हैं। यह भी पता कर रहे हैं कि आरोपित किस चर्च में पॉस्टर है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जाएगी।

बंदगी के नाम हिमाचल के धर्मशाला पहुंचा

 

जीरा सदर थाने में दर्ज एफआइआर के अनुसार, एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती पहले भी अपने मामा लखबिंदर सिंह के साथ बंदगी करने जाती रही है। लखबिंदर सिंह ने 15 जुलाई को करीब ढाई बजे फोन पर उसे बताया कि बंदगी के लिए चलना है। पॉस्टर भांजी को कार से लेकर सुल्तानपुर लोधी पहुंचा और वहां से बस से शाम को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचा।

भांजी से होटल में किया दुष्कर्म

रात में पॉस्टर ने होटल में रूम बुक कराकर वहां भांजी के साथ दुष्कर्म किया। भांजी ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकियां देकर उसे चुप करा दिया। अगले दिन उसने सुबह फिर दुष्कर्म किया। उसी दिन टैक्सी से आरोपी पॉस्टर युवती को कांगड़ा ले आया। वहां से सुल्तानपुर लोधी के लिए बस पकड़ी। सुल्तानपुर लोधी पहुंचने के बाद वह युवती को छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह पीड़ित अपने घर पहुंची। घर जाकर उसने पूरी बात स्वजनों को बताई। पहले तो बदनामी के भय से स्वजनों ने किसी को यह बात बताई नहीं। दो दिन पहले जब युवती की हालत बिगड़ने लगी तो स्वजनों ने उसे जीरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। साथ ही पुलिस को घटना की लिखित शिकायत दी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed