Punjab News: नर्सरी की छात्रा से दसवीं के छात्र ने किया दुष्कर्म, गुस्साए छात्रा के स्वजनों ने स्कूल के बाहर लगाया धरना

Minor Rape

वेरका (अमृतसर), BNM News : Punjab News: शहर में एक निजी स्कूल की नर्सरी की छात्रा के साथ दसवीं के छात्र ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के स्वजन जब इस संदर्भ में सोमवार को स्कूल प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे तो उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और लड़के से माफी मंगवाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। इससे स्वजन गुस्सा गए और स्कूल के बाहर धरना लगा दिया। आरोपित छात्र के पिता का नजदीक ही ढाबा था, जिसे पीड़िता के स्वजनों ने तोड़ दिया। उन्होंने स्कूल के मेन गेट को भी ताला लगाने की कोशिश की। करीब छह घंटे तक हंगामा होता रहा। शाम पांच बजे पुलिस अधिकारियों ने छात्र के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्वजनों ने धरना हटाया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है और बच्ची का मेडिकल भी करवाया जा रहा है। पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच नाबालिग आरोपित को लेकर गई।

बच्ची ने स्कूल जाने से मना किया

 

पीड़ित बच्ची के पिता का कहना है कि उनकी सात वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ती है। सोमवार को उसे जब स्कूल जाने के लिए मां तैयार करने लगी तो उसने स्कूल जाने से मना कर दिया। पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में शुक्रवार को आधी छुट्टी के समय एक लड़का उसे शौचालय में ले गया और दुष्कर्म किया। लड़के ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि सोमवार को जब बच्ची को लेकर स्कूल पहुंचे तो उसने उस लड़के को पहचान लिया। वह दसवीं कक्षा का छात्र है, जिसकी उम्र 16 वर्ष के करीब है। वे प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो उन्होंने मामला रफा-दफा करने की कोशिश की थी।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed