Punjab News: नकल करते पकड़े जाने पर छात्र कालेज की सातवीं मंजिल से कूदा, मौत

पीसीटीई कालेज का छात्र शमशेर सिंह ग्रेवाल।

लुधियाना, बीएनएम न्यूज : शहर के पीसीटीई कालेज में बीकाम प्रथम वर्ष के छात्र शमशेर सिंह ग्रेवाल ने परीक्षा के दौरान पेंसिल बाक्स में पर्चियां मिलने के बाद सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसे शिक्षक ने नकल करते पकड़ लिया था। बाद में उसे परीक्षा नहीं देने दी और लिखकर लिया कि उसने नकल की है। इससे आहत होकर छात्र कालेज बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद गया। डीएमसी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

पेंसिल बाक्स से पर्चियां मिलीं

कालेज के निदेशक डा. नरेश सचदेव ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा शुरू हुई थी। एनवायरमेंटल साइंस (ईवीएस) का पेपर था। शिक्षक को शक हुआ कि छात्र शमशेर नकल कर रहा है। तलाशी के दौरान उसके पेंसिल बाक्स से पर्चियां मिलीं। शिक्षक शमशेर को परीक्षा सुपरिटेंडेंट के पास लेकर गया और उससे पूछताछ हुई। शमशेर ने सुपरिंटेंडेंट को लिखित में भी दिया कि वह नकल करने के लिए पर्चियां लेकर आया था।

छात्र को घर जाने के लिए कह दिया गया

इसके बाद छात्र को निदेशक के पास लेकर गए और छात्र को घर जाने के लिए कह दिया गया। छात्र परीक्षा केंद्र से निकलकर सातवीं मंजिल पर इंजीनियरिंग ब्लाक में चला गया और वहां से कूद गया। उसे लहूलुहान अवस्था में डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं एक शिक्षिका ने बताया कि नकल करते पकड़े जाने के बाद छात्र बिल्कुल भी परेशान नहीं लग रहा था। वह छत से क्यों कूदा, यह जांच का विषय है। एएसआइ परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन