अब तो राहुल गांधी को आतंकी पन्नू और इल्हान उमर का भी साथ, मुश्किल में फंसा कांग्रेस का ‘हाथ’

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी अपने बयानों और कुछ वायरल तस्वीरों को लेकर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि पहले राहुल गांधी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला था।

उन्होंने 10 साल के भाजपा के शासन में देश के हालात खराब होने का हवाला दिया है। राहुल का कहना था कि देश का माहौल बिगड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने देश में सिखों की दयनीय स्थिति होने की भी बात कही थी।

इसके साथ ही वह एक तस्वीर में भारत विरोधी इल्हान उमर के साथ भी नजर आ रहे हैं। सिखों पर राहुल गांधी के बयान को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने अलग खालिस्तान की मांग जायज ठहराने वाला कहा है।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने किया राहुल के बयान का समर्थन

बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को वर्जीनिया के हर्डन में एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत में लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को पगड़ी पहनने दी जाएगी… क्या एक सिख को कड़ा पहनने या गुरुद्वारे जाने की अनुमति होगी। यही लड़ाई है, और यह केवल सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।

राहुल गांधी के बयान का खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू समर्थन किया है। पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भारत में सिखों के अस्तित्व पर खतरे को लेकर गांधी का बयान न केवल साहसिक और अग्रणी है, बल्कि 1947 से भारत में सत्तासीन सरकारों के तहत सिखों को जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, उसके तथ्यात्मक इतिहास पर भी आधारित है।

उसने कहा, सिख होमलैंड, खालिस्तान की स्थापना के लिए पंजाब स्वतंत्रता जनमत संग्रह के औचित्य पर SFJ (सिख्स फॉर जस्टिस) के रुख की भी पुष्टि करता है। सिख्स फॉर जस्टिस पन्नू द्वारा संचालित एक अमेरिका स्थित समूह है।

भारत विरोधी इल्हान उमर से मिले राहुल गांधी

इसके अलावा राहुल गांधी ने अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान रेबर्न हाउस ऑफिस बिल्डिंग में हुई एक बैठक में इल्हान उमर समेत कई अमेरिकी सांसदों के साथ मुलाकात की। उमर और राहुल तस्वीरें सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जुबानी हमले शुरू कर दिए हैं।

इल्हान उमर अमेरिकी सांसद हैं, वह अमेरिका में अपने इजरायल विरोधी रुख की वजह से जानी जाती हैं। उमर ने 9/11 हमले में आतंकियों का समर्थन में बयान दिया था। इसके अलावा उमर ने 2022 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा किया था। उमर वही सांसद हैं जो कई बार भारत के खिलाफ विदेशी मंचों से बोल चुकी हैं।

राहुल गांधी के ऐसे नेता से मिलने पर बवाल होना तो जाहिर है जो भारत से कश्मीर को अलग करना चाहती हो और खलिस्तान का समर्थन करती हो। वहीं कांग्रेस ने भारत के संबंध में अपने विवादास्पद रुख के लिए जानी जाने वाली उमर से राहुल की मुलाकात को लेकर हो रही आलोचनाओं को खारिज कर दिया है।

कांग्रेस और राहुल पर भाजपा हमलावर

इस प्रतिक्रिया के बाद भाजपा कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। भाजपा का कहना है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और भारत विरोधी इल्हान उमर राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि राहुल गांधी भारत विरोधियों के साथ मिलकर जहर फैलाने में लगे हैं।

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने इन तस्वीरों को लेकर कहा है कि जो कुछ भी हुआ है वो पूरे देश के लिए गंभीर और विचारणीय है। भाजपा की ऐसी सख्त टिप्पणियों के बाद कांग्रेस का हाथ मुश्किल में फंस गया है।

राहुल गांधी के उमर इल्हान से मिलने और पन्नू के बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कटाक्ष किया कि सैम पित्रोदा ने सही कहा था कि राहुल गांधी अब समझदार हो गए हैं। क्योंकि राहुल गांधी अब बचकानी नहीं बल्कि खतरनाक और शैतानी हरकतें कर रहे हैं।

हर चीज का आदर्श विदेशों में ढूंढने वाले लोग, हमेशा विदेश से ही प्रेरणा लेने वाले लोग आज विदेश में ही जाकर भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं, यह दुखद, निंदनीय और भर्त्सना योग्य है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका में की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘बेहद’ शर्मनाक है कि विपक्ष के नेता विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक सोचे-समझे एजेंडे के तहत ये टिप्पणियां की जा रही हैं।

यह भी पढ़ेः सपा से गठबंधन टूटने को लेकर मायावती का बड़ा खुलासा, अखिलेश यादव पर लगाया गंभीर आरोप

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed