राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- हरियाणा की जड़ों और युवाओं का भविष्य डाल दिया संकट में

करनाल के असंध में रैली को संबोधित करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकारों पर राज्य में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अवैध नशा और अपराध बढ़ाने के आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की फैलाई बेरोजगारी की बीमारी ने हरियाणा की जड़ों, युवाओं के भविष्य और प्रदेश की सुरक्षा को गहरे संकट में डाल दिया है। हरियाणा में रैलियां कर दिल्ली लौटे राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर हरियाणा के लोगों से इन सामाजिक बुराइयों व बदलाव के लिए मतदान करने की अपील की।

सबसे अधिक बेरोजगारी हरियाणा में

 

राहुल ने कहा कि हरियाणा की कुछ बहनों ने विजय संकल्प यात्रा के दौरान आश्रय दिया, बहुत प्यार से घर की रोटी खिलाई और साथ ही प्रदेश की जटिल समस्याएं समझाईं। भारत में सबसे अधिक बेरोजगारी आज हरियाणा में है। इसका कारण है कि भाजपा ने एक दशक में प्रदेश के युवाओं को रोज़गार देने वाली हर प्रणाली की रीढ़ तोड़ दी है। हरियाणा के युवा रोजगार के अभाव में डोंकी तरीके से विदेश जा रहे हैं। उनके पास ऐसी कोई गारंटी नहीं है कि वे दोबारा अपने परिवार के सदस्यों से मिल भी पाएंगे अथवा नहीं। गलत जीएसटी और नोटबंदी ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के छोटे व्यापारों की कमर तोड़ दी है। अग्निवीर योजना के माध्यम से सेना की तैयारी करने वाले युवाओं का हौसला तोड़ा गया है। इस योजना में देश में सबसे ज्यादा जवान हरियाणा के होते थे, लेकिन अब उनका कोई भविष्य इस अग्निवीर योजना में नहीं है।

हर किसी को जोड़ने का काम करती है कांग्रेस

राहुल गांधी ने तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि इन कानूनों से कृषि व्यापार करने वालों की हिम्मत तोड़ी गई। खिलाड़ियों से समर्थन छीनकर उनका सपना तोड़ा गया। परिवार पहचान पत्र से सरकारी भर्ती रोककर परिवारों को तोड़ा गया। भाजपा का काम ही तोड़ना है, जबकि कांग्रेस हर किसी को जोड़ने का काम करती है। प्रदेश के नौजवानों को हुनरमंद बनाया जाएगा तथा अपराध की दलदल से बाहर निकालकर उन्हें रोजगार दिए जाएंगे।

मैं हरियाणा की इस तबाही को रोकूंगा : राहुल

राहुल ने कहा कि प्रदेश में आने वाली कांग्रेस सरकार दो लाख पक्की नौकरियों की भर्ती करेगी और हरियाणा को नशामुक्त बनाएगी। उन्होंने वीडियो में कहा कि मैंने हरियाणा की बहनों को वचन दिया है कि मैं प्रदेश की इस तबाही को रोकूंगा, उनके बच्चों की रक्षा करूंगा। रोज़गार वापस आएगा और हर परिवार खुशहाल होगा।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed