मानहानि केस में आज सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, अमित शाह पर की थी टिप्पणी; जानें पूरा मामला

सुल्तानपुर, बीएनएम न्यूजः कांग्रेत नेता राहुल गांधी आज सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। वह बयान दर्ज कराएंगे। राहुल दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। सड़क मार्ग से सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि मामले में शुक्रवार सुबह 10 बजे उनकी पेशी होगी।

2018 में दर्ज इस मामले में 2 जुलाई को सुनवाई हुई थी। राहुल के वकील ने कहा था कि लोकसभा सत्र की वजह से वह नहीं पहुंच पा रहे हैं। अंतिम मौका दिया जाए। कोर्ट ने तब 26 जुलाई की तारीख दी थी। कोर्ट ने कहा था कि राहुल व्यक्तिगत रूप से हाजिर हों।

राहुल की पेशी पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल को प्रताड़ित किया जा रहा, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। कांग्रेस डटकर लड़ रही है और डटकर लड़ेगी।

35 मिनट सुल्तानपुर कोर्ट में रहेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होते हुए सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सिविल कोर्ट पहुंचेंगे। कोर्ट में पेशी के बाद 11 बजकर 05 मिनट पर सुल्तानपुर कोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए लखनऊ एयरपोर्ट रवाना होंगे। जिला प्रशासन ने कांग्रेस सांसद के लिए प्रोटोकॉल जारी किया है।

राहुल गांधी ने अमित शाह को क्या कहा था

सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी पर मानहानि का आरोप लगाया था। उन्होंने राहुल गांधी की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया, जो 8 मई, 2018 को कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरू में की गई थी। इसमें राहुल ने कहा था- “अमित शाह हत्या के आरोपी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया मामले में इसका उल्लेख किया। इसलिए मुझे नहीं लगता कि अमित शाह की कोई विश्वसनीयता है। जो पार्टी ईमानदारी और शुचिता की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपी है।”

2018 में भाजपा नेता विजय मिश्रा ने दर्ज कराया था केस

सुलतानपुर में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त, 2018 में राहुल के खिलाफ MP/MLA कोर्ट में परिवाद दायर किया था। लंबी प्रक्रिया चलने व पेशी पर न पहुंचने को लेकर विशेष जज ने दिसंबर, 2023 को राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया।

जमानत के बाद से 13 तारीखों पर नहीं आए राहुल गांधी

राहुल ने 20 फरवरी, 2024 को सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया था। तत्कालीन जज योगेश यादव ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत देते हुए 2 मार्च को बयान मुल्जिम दर्ज कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद पहली तारीख 2 मार्च को लगी थी।

इसके बाद 13 मार्च, 22 मार्च, 2 अप्रैल, 12 अप्रैल, 22 अप्रैल, 2 मई, 14 मई, 27 मई, 7 जून, 18 जून और 26 जून और 2 जुलाई की डेट पड़ी। लेकिन इनमें से किसी भी पेशी पर राहुल नहीं पहुंचे। 26 जून को कोर्ट ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था। राहुल गांधी के वकील काशी शुक्ला हाजिरी माफी की अर्जी देते रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली, पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed