रेल रोको आंदोलन: तीसरे दिन भी शंभू में ट्रैक पर डटे हैं किसान, 110 ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 40 रद्द

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले शंभू में रेलवे ट्रैक पर किसानों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। इसके चलते 110 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। 40 ट्रेन रद्द की गई हैं। 54 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। आठ को बीच रास्ते रद्द कर दिया गया है।
सहमति न बन पाने के चलते किसानों का रेल ट्रैक पर जाम जारी
पटियाला रेंज के डीआईजी और एसएसपी से किसान जत्थेबंदियों की बैठक हुई है, लेकिन कोई सहमति न बन पाने के चलते किसानों का रेल ट्रैक पर जाम जारी रहा। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने साफ किया कि आंदोलन जारी रहेगा, जब तक नवदीप सिंह व बाकी दो किसानों अनीश खटकड़ और गुरकीरत सिंह को रिहा नहीं किया जाता है। पंधेर ने कहा कि इन तीनों को गलत केस में फंसाया गया है। गिरफ्तारी के विरोध में अनीश खटकड़ जेल में मरणव्रत पर हैं, लेकिन केंद्र व हरियाणा टस से मस नहीं हुई है।
फिरोजपुर मंडल की 29 मेल और पैसेंजर ट्रेनें रद्द
फिरोजपुर। शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन के चलते रेल डिवीजन फिरोजपुर से अंबाला व अन्य शहरों को जाने वालीं 29 मेल व पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि 28 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इन सबके चलते यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बारह मेल (एक्सप्रेस) ट्रेनें रद्द
रेल अधिकारियों के मुताबिक बारह मेल (एक्सप्रेस) ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें अमृतसर-चंडीगढ़ (12032), नई दिल्ली-अमृतसर (12029), पुरानी दिल्ली-फाजिल्का (14507), नई दिल्ली-अमृतसर (12459), जम्मूतवी-कानपुर (12470), कटरा-नई दिल्ली (22478), पुरानी दिल्ली-जालंधर (14681), पुरानी दिल्ली-कटरा (14033), नई दिल्ली-अमृतसर (12013), अमृतसर-नई दिल्ली (12014), अमृतसर-नई दिल्ली (12498) व हिसार-अमृतसर (14653) शामिल हैं। इसके अलावा 17 पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि 28 ट्रेनों के रूट बदले हैं।
दूसरे दिन भी डटे किसान, 65 ट्रेनें प्रभावित, 29 रद
इससे पहले हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई को लेकर शंभू रेलवे ट्रैक पर किसान दूसरे दिन भी डटे रहे। धरने के कारण 65 ट्रेनें प्रभावित हुईं और 29 ट्रेनें रद कर दी गईं। इनमें 12 मेल व 17 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। 28 ट्रेनों को रूट बदलकर वाया अंबाला, चंडीगढ़, साहनेवाल और कुछ को जाखल व लुधियाना के रास्ते चलाया गया। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक तीनों किसानों को रिहा नहीं किया जाएगा, तब तक रेलवे ट्रैक जाम रखेंगे। किसानों के धरने के कारण अमृतसर से चलने वाली अधिकांश गाड़ियों के समय को रीशेड्यूल करके निर्धारित समय से देरी से रवाना किया गया। इस कारण रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को परेशानी हुई।
किसानों ने 17 अप्रैल को अमृतसर में घटी घटना की भी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता मुख्तार सिंह चुनाव प्रचार के दौरान आए थे, तभी भाजपा नेता अनूप सिंह, काबल सिंह, जगबीर सिंह, तजिंदर सिंह ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किसानों और मजदूरों पर पथराव किया। इसमें तीन किसान किसान नेता घायल हो गए थे।
Tag- Rail Roko Movement, Farmers Protest, Kisan Andolan, Shambhu Tarck, trains affected, Train canceled, Punjab News, Haryana News
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन