जामताड़ा ट्रेन हादसे की जांच के लिए रेलवे ने गठित की तीन सदस्यीय समिति

कोलकाता, BNM News : झारखंड के जामताड़ा में हुए ट्रेन हादसे पर पूर्व रेलवे ने बुधवार देर शाम बयान जारी कर स्पष्ट कहा कि ट्रेन में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने बताया कि विद्यासागर कासितार से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 से कम से कम दो किलोमीटर दूर ट्रैक पर चल रहे दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे की 12 मौत की बात कही जा रही है वह सही नहीं है। जिन दो लोगों की मौत हुई है वे ट्रेन के यात्री नहीं बल्कि ट्रैक पर चल रहे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जांच के लिए पूर्व रेलवे ने तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया है।

कई लोगों की मौत की खबर से मचा हड़कंप

 

दरअसल, आसनसोल मंडल के जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक ट्रेन से कई यात्रियों के कुचलने की खबर से हड़कंप मच गया। रेलवे ने हालांकि फिलहाल दो मौतों की पुष्टि की है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ट्रेन दुर्घटना पर पूर्व रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जामताड़ा स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 9199605431/9641823882 है। इसके अलावा आसनसोल स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7679523874/6294423832 जबकि चित्तरंजन स्टेशन का 9641923814 है।

 

इसे पढ़ें: Train Accident: जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed