Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, यूपी से लेकर हरियाणा तक ओलावृष्टि, जानिए- आज और कल कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली, BNM News: Weather Update Today दिल्ली के कई हिस्सों में देर रात से रिमझिम बारिश हो रही है। इस बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो आज पूरे दिन दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान है। उधर, हिमाचल और उत्तराखंड में झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने लोगों को फिर एक बार ठंड का अहसास करा दिया। बता दें कि शनिवार सुबह से ही दिल्ली में बारिश का जो दौर शुरू हुआ, वो रविवार तक जारी है। इसके अलावा पूर्वी और दक्षिणपूर्व राजस्थान, पूर्वी गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश
रविवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। पहाड़गंज, मंडी हाउस, आरके पुरम, इंद्रप्रस्थ, कर्तव्य पथ और मध्य दिल्ली सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। दिल्ली में शनिवार सुबह भी मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। जिसकी वजह से ग्रेटर कैलाश, इंडिया गेट, आरके पुरम और जनपथ समेत दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार सुबह तेज हवाएं और हल्की बारिश हुई।
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from Rail Bhawan area, shot at 4.20 am) pic.twitter.com/Ow3hsbg4TS
— ANI (@ANI) March 2, 2024
यूपी के 56 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी लखनऊ में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार देर रात से हुई बारिश शनिवार को रुक-रुक कर होती रही। बीती देर रात से लखनऊ में बारिश फिर से शुरू हो गई है। रविवार को भी लखनऊ समेत करीब 56 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 5 मार्च से प्रदेश का मौसम पहले की तरह ठीक हो जाएगा। प्रदेश में 3 मार्च को पश्चिमी यूपी के साथ ही पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। रविवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, और मुरादाबाद में बारिश हो सकती है।
इसके अलावा बुलंदशहर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर में भी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा बहराइच, श्रावस्ती, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी और कौशाम्बी में बारिश होने की संभावना है। साथ ही प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीरनगर, महराजगंज, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, गाजीपुर, मऊ, देवरिया और बलिया में बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा अगले 3 दिन मौसम का मिजाज…?
आईएमडी ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उसके पड़ोस पर स्थित है और एक ट्रफ इस चक्रवाती परिसंचरण से निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर में उत्तर-पश्चिम अरब सागर तक चलता है। इसमें आगे कहा गया है कि अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत तक उच्च नमी का प्रवाह हो रहा है और इसके 3 मार्च तक जारी रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, शनिवार को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया। इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
इस साल अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान
भारत में इस साल सामान्य से अधिक गर्मी और अधिक लू वाले दिनों के होने का पूर्वानुमान है, क्योंकि अल नीनो की स्थिति कम से कम मई तक जारी रह सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि देश में मार्च में सामान्य से अधिक वर्षा (दीर्घकालिक औसत 29.9 मिलीमीटर के 117 प्रतिशत से अधिक) हो सकती है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भारत में मार्च से मई की अवधि में देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मार्च से मई तक, उत्तर-पूर्व भारत, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीप और पश्चिमी तट को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में लू वाले दिनों की संख्या सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ेंः हरियाणा में देर शाम मौसम बदला, आज 14 जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि और बारिश
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन