Rajasthan CM: राजस्थान के मुख्यमंत्री की आज शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा, गेस्ट हाउस में मनाया बर्थडे

जयपुर, BNM News: राजस्थान को आज 14वां मुख्यमंत्री ​मिल जाएगा। मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा आज शपथ लेंगे। मंत्रियों की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद होगी होगी। आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन (Bhajanlal Sharmas Birthday) भी है। उनके परिवार ने अपने अस्थायी ठिकाने चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में बर्थ डे सेलिब्रेट भी किया। वहीं, मनोनीत डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने आज शपथ लेने से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए।

आज अल्बर्ट हॉल (रामनिवास बाग) के बाहर होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सीएम समेत दो डिप्टी सीएम दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे। समारोह में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी आएंगे। इसके साथ ही 16 केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के 17 सीएम व डिप्टी सीएम भी शपथ समारोह में हिस्सा लेंगे।

जन्मदिन पर शपथ लेने वाले पहले सीएम
भजनलाल पहले सीएम हैं जो अपने जन्मदिन (15 दिसंबर) पर शपथ लेंगे। वे जयपुर की सीट से जीतकर मुख्यमंत्री बनने वाले पहले सीएम होंगे शर्मा। समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को भी बदल दिया गया है। रामनिवास बाग की तरफ जाने वाले रास्ते को गुरुवार सुबह 7 बजे से ही बंद कर दिया गया था, जो 15 दिसंबर शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा।

समारोह में ये नेता होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्चिनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया। उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, गुजरात के भूपेन्द्रभाई पटेल, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के प्रमोद सांवत, त्रिपुरा के माणिक साहा और मणिपुर के एन बीरेन सिंह व उत्तर प्रदेश के केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक, अरुणाचल प्रदेश के चौना मीन, महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस और नगालैंड के यानथुंगो आदि शामिल होंगे।

You may have missed