Rajasthan CM: राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर हलचल तेज, जानें किन-किन नामों पर हो रही चर्चाएं

जयपुर, बीएनएम न्यूज। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) चयन को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को जयपुर में होगी। बैठक के लिए पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे रविवार को जयपुर पहुंचेंगे। तीनों नेता विधायक दल की बैठक लेने के साथ ही विधायकों से अलग-अलग भी राय ले सकते हैं। उधर, सीएम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नामों की चर्चा है। इन नेताओं के समर्थक विधायक अपने-अपने स्तर पर पार्टी नेतृत्व तक अपने नेता के समर्थन में संदेश पहुंचा रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के समर्थक पिछले दिनों उनके नामों को एक्स पर ट्रेंड कराए हुए हैं। वहीं अश्विनी वैष्णव को भी मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं। अश्विनी वैष्णव को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में वैष्णव का प्रबंधन अनुभव अच्छा माना जाता है और वह नौकरशाही और राजनीतिक लॉबी को संतुलित करने के लिए उपयुक्त लगते हैं। साथ ही पार्टी एक ऐसे ब्राह्मण चेहरे की तलाश में है, जो ओबीसी वर्ग में भी फिट बैठता हो।

नेताओं की अपनी-अपनी दावेदारी

वसुंधरा तीन दिन से दिल्ली में है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं से मुलाकात की है। वहीं शेखावत ने शनिवार को जोधपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । इस बीच केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की स्वच्छ और निर्विवाद छवि के कारण ओबीसी समाज के विधायक उन्हे सीएम देखना चाहते हैं। कुछ विधायकों ने इस बारे में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष तक अपनी बात पहुंचाई है। जानकारी के अनुसार पार्टी नेतृत्व सीएम के साथ दो उप मुख्यमंत्री बनाने को लेकर विचार कर रहा है।

बालकनाथ बोले, मैं सीएम की दौड़ में नहीं

तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने सीएम बनने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा, मेरे बारे में लगाए जा रहे कयासों को नजरअंदाज करें। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर कहा कि मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

गहलोत बोले, छह दिन से सीएम तय नहीं कर सके

कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा छह दिन से सीएम तय नहीं कर सकी है। फिर ये कहते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है। अगर कांग्रेस में पांच-छह दिन सीएम का फैसला नहीं होता तो ये क्या-क्या चिल्लाते हैं कि आपस में फूट और झगड़ा है। अब इनसे पूछो कि इनके यहां क्या फूट नहीं है।
है?

जोशी ने किया पलटवार

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2018 में कांग्रेस ने 16 दिन तक सीएम का फैसला नहीं किया था। गहलोत अपने आप को इतना काबिल और बाकी सभी को नकारा और निक्कमा समझते हैं, तो कांग्रेस ने चुनाव में आपको फेस घोषित क्यों नही किया?

You may have missed