राजस्थान में कहीं पति-पत्नी तो कहीं जीजा-साली आमने सामने लड़ रहे चुनाव

जयपुर, BNM News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार अलग-अलग चुनावी रंग देखने को मिल

रहे हैं।  कहीं जीजा-साली तो कहीं चाचा-भतीजी चुनावी मैदान में है तो वहीं सीकर जिले की दांतारामगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार एक अलग ही दिलचस्प व रोचक मुकाबला होने वाला है, जहां चुनावी मुकाबले में पति-पत्नी दोनों आमने-सामने चुनावी दंगल में उतर गए हैं ।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुकाबला रोचक होने लगा है। चुनाव में राजनीति रिश्तों पर भारी नजर आ रही है। किसी सीट पर बेटी ने अपने पिता के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो किसी सीट पर पिता ने अपने बेटे को हराने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। सबसे अधिक रोचक मुकाबला दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के सामने उनकी पत्नी रीटा चौधरी चुनाव लड़ रही है। विरेंद्र के पिता नारायण सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं। 2018 में उन्होंने चुनावी राजनीति से सन्यास लेकर बेटे वीरेंद्र को चुनाव लड़वाया था। वीरेंद्र चुनाव जीत गए थे।अब वे दूसरी बार चुनाव मैदान में है। पिछले एक साल से वीरेंद्र से अलग रह रही उनकी पत्नी रीटा जन नायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।इस सीट पर भाजपा ने गजानन्द कुमावत को टिकट दिया है।

धौलपुर सीट पर जीजा-साली का मुकाबला

धौलपुर सीट पर कांग्रेस ने शोभारानी कुशवाह को टिकट दिया है। शोभारानी का मुकाबला अपने जीता शिवचरण कुशवाह से है। शिवचरण भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है। अलवर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी जयराम जाटव के खिलाफ उनकी बेटी मीना कुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है। भादरा विधानभा क्षेत्र में चाचा-भतीजे के बीच मुकाबला है। यहां भाजपा ने संजीव बेनीवाल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस के टिकट पर उनके भतीजे अजीत बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।

चाचा-भतीजी चुनावी मैदान में

खेतड़ी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर मनीषा गुर्जर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं उनके सामने भाजपा प्रत्याशी के रूप में चाचा धर्मपाल मैदान में है। नागौर सीट पर भाजपा से ज्योति मिर्धा और कांग्रेस से उनके रिश्ते में चाचा हरेंद्र मिर्धा आमने-सामने हैं। सोजत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनके सामने भाजपा के टिकट पर निकटतम रिश्तेदार शोभा चौहान मैदान में है।

कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए मांग रहे वोट

दिग्गज जाट नेता रीछपाल मिर्धा एक तरफ तो कांग्रेस के टिकट पर डेगाना से चुनाव लड़ रहे पुत्र विजयपाल मिर्धा के लिए वोट मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नागौर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही भतीजी ज्योति का प्रचार कर रहे हैं। बस्सी सीट पर पूर्व आईएएस चंद्रमोहन मीणा भाजपा और पूर्व आईपीएस अधिकारी लक्ष्मण मीणा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। खंडार सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अशोक बैरवा का उनके पिता डालचंद खुलेआम विरोध कर रहे हैं। पारिवारिक विवाद के कारण डालचंद लोगों से कह रहे हैं कि चाहे किसी को भी वोट देता,लेकिन अशोक की मदद मत करना। उधर चुनाव में भाजपा के 27 और कांग्रेस के बागी पार्टियों के अधिकृत प्रतयाशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed