Rajasthan Election Result 2023: डॉ किरोडी लाल मीणा ने किया दावा, अशोक गहलोत की गारंटियों का नहीं होगा असर, भाजपा 130 से अधिक सीटें जीतेगी
अहमदाबाद। राजस्थान के चुनाव परिणाम आने वाले हैं। इस बीच राज्यसभा सदस्य एवं सवाई माधोपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ किरोडी लाल मीणा ने दावा किया है कि राजस्थान में भाजपा 130 से अधिक सीट के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। कांग्रेस शासन के दौरान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के झगड़े में राजस्थान की जनता सैंडविच बन गई थी। वसुंधरा राजे एक अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं लेकिन मुख्यमंत्री पद का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ही करेगा।
गहलोत – सचिन के झगड़े में सैंडविच बनी राजस्थान की जनता
कांची कामकोटि पीठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के दर्शन के लिए शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे राजस्थान से राज्यसभा सदस्य डॉ किरोडी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने का काम किया है, उनकी गारंटियों पर लोग भरोसा नहीं करते। कांग्रेस के शासन में राजस्थान की जनता सैंडविच बन गई थी। कांग्रेस के राज में पांच साल तक भ्रष्टाचार, अपराध व महिला अत्याचार के सभी रिकार्ड टूट गये, 13 साल की एक मासूम से गैंगरेप कर उसे भट्टी में जला दिया गया। सरकार के मंत्रियों व विधायकों ने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड दिय। महिलाओं पर हुए अपराध का मामला हो या फिर कर्ज के चलते किसानों की आत्महत्या तथा उनकी जमीन छीने जाने का मामला राजस्थान कांग्रेस के कुशासन से पीड़ित रहा।
पांच साल तक गहलोत को जनता याद नहीं आई
डॉ मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत गारंटियों के नाम पर जनता को गुमराह किया है, उससे कोई फर्क नहीं पडेगा। भाजपा राजस्थान के इस चुनाव में 130 सीट से अधिक सीटों पर जीतकर वापस सत्ता में वापसी कर रही है। गहलोत ने अपनी ही पार्टी के नेता सचिन पायलट को निकम्मा, नाकारा व बेकार तक कह दिया, इन बातों से सचिन पायलट के दिल पर घाव लगे हैं। पांच साल तक मुख्यमंत्री गहलोत को जनता याद नहीं आई लेकिन चुनाव से पहले गारंटियां देकर लोगों को गुमराह करना चाहते थे लेकिन जनता ने उस पर भरोसा नहीं किया।
कांग्रेस विधायकों को 4 बार होटल व रिसोर्ट में बंद होना पड़ा
सरकार में रहते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे समय अपनी गद्दी ही बचाने में लगे रहे जनता को कोई काम किया ही नहीं। राजस्थान की जनता कांग्रेस की बातों में आने वाली नहीं है, गहलोत मीडिया में अपना माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उनके शासन में कांग्रेस विधायकों को 4 बार होटल व रिसोर्ट में बंद होना पड़ा, यह गहलोत की रणनीति है। भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ रही है इसलिए उसे इसकी कोई जरुरत नहीं है। डॉ मीणा ने कहा कि पेपर लीक मामला हो या लॉकर में सोना व कालाधन छिपाने का मामला वे हर मुद्दे पर नाकाम रहे और बिना मतलब के 70 लोगों को जेल भिजवाया।