Rajasthan Ministers Portfolio Allocations: CM भजनलाल के पास गृह, दीया कुमारी को वित्त, जानें किसे क्या मिला
जयपुर, BNM News। राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा के पास गृह और आबकारी विभाग है। वहीं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त, पर्यटन सहित 6 विभाग दिए गए हैं। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को परिवहन के साथ 4 और विभागों की जिम्मेदारी मिली है। कृषि, ग्रामीण विकास और आपदा प्रबंधन के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार करणपुर विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान के बाद मंत्रियों के विभागों की पूरी सूची सामने आएगी।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त का जिम्मा
अब तक उप मुख्यमंत्री को राजस्थान में विभाग नहीं दिए जाते थे। सूत्रों के अनुसार भजनलाल शर्मा ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को सरकार का सबसे महत्वपूर्ण वित्त विभाग दिया है। साथ ही उन्हें सार्वजनिक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) विभाग भी दिया है। दूसरे उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को परिवहन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग दिया गया है। हालांकि मंत्रिमंडल को दिए जाने वाले विभागों की सूची आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन मंत्रियों को ये महत्वपूर्ण विभाग दिए जा रहे हैं।
मंत्रियों की पूरी लिस्ट, किसे क्या मिला
सूत्रों के अनुसार गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। अविनाश गहलोत को नगरीय विकास मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को उद्योग मंत्री, दीया कुमारी को वित्त और पीडब्ल्यूडी के साथ पर्यटन विभाग का चार्ज दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को परिवहन मंत्री बनाने, हीरालाल नागर को ऊर्जा मंत्री, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, संजय शर्मा को वन मंत्री और कन्हैयालाल चौधरी को पीएचईडी मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है।
.