Rajya Sabha Election: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का एलान, 27 फरवरी को होगा मतदान

नई दिल्ली, BNM: Rajya Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने एलान किया है कि राज्यसभा की 56 सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। 15 राज्यों के लिए राज्यसभा का द्विवार्षिक चुनाव होना है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयोग ने बताया कि 50 सदस्य 2 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे, जबकि 6 सदस्य 3 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे। जिन राज्यों से सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनमें आंध्र, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, ओडिशा और राजस्थान शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री ने किया दावा, सात दिनों के अंदर देश में लागू हो जाएगा CAA

15 राज्यों की 56 सीटों पर होगा चुनाव

 

आयोग की वेबसाइट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 10 सीटों, बिहार में 6, महाराष्ट्र में 6, पश्चिम बंगाल में 5, मध्य प्रदेश में 5, कर्नाटक में 4, गुजरात में 4, आंध्र की 3, तेलंगाना में 3, ओडिशा में 3, राजस्थान में 3, छत्तीसगढ़ में 1, हरियाणा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1 और उत्तराखंड में 1 सीटों पर चुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: MP में भाजपा का गढ़ बन चुकी हैं  कई सीटें, इन्हें जीतना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती

 

इनका कार्यकाल हो रहा है खत्म

 

जिन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल इस साल समाप्त हो रहा है, उनमें केंद्रीय रेल और आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आदि का नाम शामिल है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी इसी साल खत्म हो रहा है। जेपी नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं। अब जेपी नड्डा को हिमाचल से अलग किसी अन्य राज्य से चुनाव लड़ना होगा।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed