Rajyasabha Election 2024: बसंत पंचमी पर उत्तर प्रदेश के भाजपा के सातों प्रत्याशियों ने किया नामांकन
लखनऊ/भोपाल, BNM News: बसंत पंचमी के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सातों प्रत्याशियों ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। बुधवार को विधान भवन में प्रत्याशी भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, संगीता बलवंत, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, नवीन जैन ने पर्चा दाखिल किया।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह आदि मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश से चार उम्मदवारों के नाम घोषित
मध्य प्रदेश में राज्यसभा की खाली सीटों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग का समय है। वहीं, उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी।
भाजपा ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए मप्र से चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने महिला प्रत्याशी के रूप में माया नारोलिया (Maya Naroliya) का नाम तय कर सबको चौंका दिया है। वहीं, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) के अलावा दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी ने मध्य प्रदेश से उमेश नाथ महाराज (Umesh Nath Maharaj), और बंसीलाल गुर्जर (Shri Bansilal Gurjar) को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर, वाल्मीकि समाज के संत उमेश नाथ महाराज को बीजेपी ने MP से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया। उमेश नाथ महाराज जी ने नारा दिया था कि- “जो सनातन को साथ लेकर चलेगा वो देश पर राज करेगा।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार जल्द ही पर्यटकों को सिर्फ इतने रुपये में कराएगी काशी दर्शन
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन