Ram Mandir Wishes: श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर अपने दोस्तों, परिजनों को ऐसे दें शुभकामनाएं, SMS, व्हाटसऐप मैसेज
अयोध्या, BNM News: Ramlalla Pran Pratishtha Shubhkamnaye in Hindi: आज सदियों की प्रतीक्षा पूरी होगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही 22 जनवरी, 2024 इतिहास में दर्ज हो जाएगी। अयोध्या में जय-जय राम, जय सियाराम की गूंज विराम लगाएगी…मिहिर कुल, सालार मसूद, बाबर, औरंगजेब जैसे आक्रांताओं के सनातन आस्था पर हमलों और अंग्रेजों की कूटनीति से इस मुद्दे पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष पर। सैकड़ों साल के संघर्ष से शांति मिलेगी अयोध्या को। इस अद्भुत, अद्वितीय, अलौकिक अनुष्ठान के सशरीर गवाह बनने वालों के साथ इसे देखने और इसके अनुष्ठानों से जुड़ने वाले सांस्कृतिक अनुष्ठान के संदेशवाहक बनेंगे। ऐसे में अगर आप भी अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भगवान राम के आगमन की खुशी के अवसर पर शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए प्रभु श्रीराम के भक्ति से भरे संदेश लेकर आए हैं।
1. राम आएंगे, तो अंगना सजाऊंगी
दीप जलाकर दिवाली मैं मनाऊंगी..
राम आएंगे, राम आएंगे!
जय श्री राम
2. श्रीराम के मंदिर में बसी है शांति,
भक्ति भरी है वहां की कहानी।
मंदिर की ऊंचाइयों से छू गया आसमान,
भक्ति भरा है हर दिल, हर इंसान।
3. भगवान के घर का उद्घाटन है,
आशीर्वादों की बौछार हो,
राम मंदिर का आगाज है!
4. पूरे भारत में खुशिया छाई है
प्रभु श्री राम के स्वागत की शुभ घड़ी आई है!
5. श्री राम ही मेरी भक्ति श्रीराम मेरी पूजा
श्री राम आप जैसा संसार में कोई न दूजा!
6. ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले
ये घर, ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !
7. सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में श्री राम आ रहे हैं!!
8. जिनके मन में बस्ते है राम
उनपर कृपा करते हनुमान !!
9. सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे भगवान आए हैं
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध में राम आए हैं!
10. रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण,
एक तरफ सीता
और बीच में जगत के पालनहारी,
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 2024
11. मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम!
12. जो सुख नहीं है सारे संसार में
वो सुख मिलता है श्री राम जी के दरबार में !!
13. अयोध्या धाम खूब सज गया,
ढ़ोल और नगाड़ा बज गया,
दर्शन को आंखें प्यासी हैं
मेरे राम का मंदिर बन गया।
14. चप्पा चप्पा भर जायेगा
श्री राम जी के दीवानो से
सारा देश गूंज उठेगा
जय श्री राम के जयकारो से !!
15. जीवन में जो थी मुश्किलें
अब वो भी आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गयी !!
16. जिनके मन में श्री राम है
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है!
17. हर घर में बस एक ही नाम
जय श्रीराम जय श्रीराम
18. मेरे श्री राम सबके दुःख हरते है
खुशियों से सदा सबके आँगन भरते है !!
19. भेज रहे हैं पीले चावल,
घर-घर अलख जगाने को,
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा
न्यौता सबको आने को।
जय श्री राम
20. बार-बार याद आते हैं राम,
सुकून मिलता जब बोलूं राम।।
जितनी बार लिखूं राम का नाम,
मजा आता है लिखने में राम,
राम राम राम जय श्री राम,
जय जय जय प्रभु श्री राम।
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया रेतशिल्प से बनाई गई भगवान श्रीराम की आकृति का अवलोकन, ली सेल्फी