Ranji Trophy : UP -बंगाल के बीच मैच हुआ ड्रा, मोहम्मद कैफ बने मैन आफ द मैच

कानपुर, BNM News : Ranji Match: ग्रीनपार्क स्टेडियम में उप्र और बंगाल के बीच खेला गया मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ। सोमवार को मैच के चौथे और निर्णायक दिन खराब रोशनी के चलते मैदान से कवर तक नहीं हटे। चायकाल के बाद मैच रेफरी संजय सुसंता ने मैदान और कप्तानों की सहमति से मैच को ड्रा घोषित कर दिया। ग्रीनपार्क की मेजबानी में खेले गए 50वें रणजी मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर बंगाल को तीन अंक मिले, जबकि घरेलू मैदान में मुकाबला ड्रा रहने से उप्र को एक अंक से संतोष करना पड़ा। मैच में घातक गेंदबाजी करने के साथ बल्ले से भी योगदान देने वाले बंगाल के मो. कैफ को मैन आफ द मैच चुना गया।

एक भी गेंद नहीं फेंकी गई

 

ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच के चौथे दिन कड़ाके की सर्दी और खराब रोशनी के कारण मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। मैच में टास जीतकर बंगाल ने पहले गेंदबाजी करते हुए उप्र को पहली पारी में 60 रन पर समेट दिया था। जवाब में बंगाल ने पहली पारी में 188 रन बनाकर उप्र पर 128 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी। तीसरे दिन उप्र के ओपनर समर्थ और आर्यन के बाद कप्तान नितीश ने डटकर खेलते हुए टीम को 50 रनों की बढ़त दिलाई। तीसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बना चुकी उप्र की टीम को अंतिम दिन खेलने का मौका ही नहीं मिला। खराब रोशनी के कारण तीनों दिन भोजनकाल के बाद शुरू हुए मुकाबले में चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

सात विकेट लेने के साथ 45 रन बनाए

 

कैफ ने ग्रीनपार्क में उप्र के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले मो. शमी के छोटे भाई मो. कैफ ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट चटकाए। गेंदबाजी के साथ कैफ ने बंगाल की ओर से पहली पारी में सर्वाधिक 45 रन बनाकर टीम को उप्र पर बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed