Ranji Trophy: हरियाणा ने पिछले चैंपियन सौराष्ट्र को चार विकेट से हराया

राजकोट, एजेंसी : हरियाणा ने रविवार को रणजी ट्राफी ग्रुप-ए के कम स्कोर वाले मुकाबले में गत चैंपियन सौराष्ट्र को चार विकेट से शिकस्त दी। सौराष्ट्र ने तीसरे दिन छह विकेट पर 148 रन से आगे खेलते हुए कप्तान जयदेव उनादकट (23) और पार्थ भुत (47) की मदद से दूसरी पारी 220 रन पर समाप्त की और हरियाणा को 166 रन का लक्ष्य दिया।

अशोक मनेरिया की शानदार बल्लेबाजी

 

हरियाणा को अंतिम सत्र में जीत दर्ज करने से पहले कुछ कठिन पलों से गुजरना पड़ा जब उसने लगातार तीन विकेट गंवा दिए। अशोक मनेरिया (नाबाद 58 रन) और राहुल तेवतिया (नाबाद 10 रन) ने फिर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। सौराष्ट्र की टीम पहले दिन 145 रन पर सिमट गई थी जिसमें जयंत यादव ने पांच विकेट झटके थे। हरियाणा ने दूसरी पारी में 200 रन बनाए। सौराष्ट्र की यह सत्र की पहली हार है जिसने पहले मैच में झारखंड के विरुद्ध तीन अंक हासिल किए थे।

जम्मू कश्मीर-दिल्ली के बीच मैच ड्रा की ओर

 

जम्मू। जम्मू कश्मीर और दिल्ली के बीच रणजी ट्राफी के एलीट ग्रुप-डी मैच के तीसरे दिन रविवार को मात्र दो ओवर का ही खेल संभव हो सका। घने कोहरे के कारण अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रा होने की ओर बढ़ गया है। सोमवार को चार दिवसीय रणजी मुकाबले का अंतिम दिन है। यदि मैच के अंतिम दिन धूप खिली भी रहती है तो भी हर स्थिति में दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रा हो जाएगा और अंत में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। दिन का खेल समाप्त होने पर दिल्ली ने पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए तीन रन बनाए। स्टंप के समय यश ढुल दो और सलिल मल्होत्रा एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed