Ranji Trophy: हरियाणा की 212 रन की लीड, महाराष्ट्र को आउट करने के लिए खेलेगा

फोटो- महाराष्ट्र के गेंदबाज प्रदीप दाधे मैच में दस विकेट झटक चुके हैं।
रोहतक, BNM News : चौधरी बंसीलाल क्रिकेट ग्राउंड लाहली में चल रहे रणजी ट्राफी एलीट-ए मैच में हरियाणा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं। पहली पारी में एक रन की बढ़त के साथ हरियाणा ने महाराष्ट्र के खिलाफ 212 रन की लीड ले ली है। आखिरी दिन हरियाणा शुरुआती एक घंटे के खेल के बाद महाराष्ट्र को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर सकता है ताकि जल्दी विकेट लेकर जीत हासिल कर सके। हरियाणा के तूफानी बल्लेबाज राहुल तेवतिया चार और सुमित कुमार छह रन पर नाबाद हैं।
कप्तान अशोक मनेरिया 59 तथा निशांत संधु ने 70 रन बनाए
शुक्रवार को हरियाणा की दूसरी पारी की शुरुआत ओपनर मयंक शांडिल्य और अंकित कुमार ने की। महाराष्ट्र के गेंदबाज प्रदीप दाधे ने अंकित को आठ रन पर आउट कर पहला झटका दिया। हिमांशु राणा को भी बोल्ड कर शून्य पर चलता किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे निशांत सिंधु और मयंक के बीच कुछ साझेदारी हुई, लेकिन 26 रन पर मयंक भी आउट हो गए। तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान अशोक मनेरिया और निशांत सिंधु की जोड़ी क्रीज पर जम गई। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर हरियाणा को बेहतर स्थिति में पहुंचाने का काम किया। कप्तान अशोक मनेरिया 59 तथा निशांत 70 रन बनाकर आउट हुए।
महाराष्ट्र के गेंदबाज प्रदीप दाधे ने दूसरी पारी में भी झटके पांच विकेट
विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी 14 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। राहुल तेवतिया और सुमित कुमार तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद लौटे। हरियाणा ने 67 ओवर में छह विकेट पर 211 रन बना लिए हैं। हरियाणा ने पहली पारी में 175 बनाकर महाराष्ट्र को 174 रन पर आउट कर दिया था। महाराष्ट्र के गेंदबाज प्रदीप दाधे लाहली की पिच पर खतरनाक साबित हो रहे हैं। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए थे। दूसरी पारी मे भी 60 रन खर्च कर पांच विकेट अभी तक ले चुके हैं।
आखिरी दिन महाराष्ट्र को आउट करने की संभावना
हरियाणा के चार विकेट शेष हैं, इसलिए प्रदीप के खाते में विकेट की संख्या में इजाफा हो सकता है। महाराष्ट्र के दूसरे गेंदबाज सिद्धेश वीर के खाते में एक ही विकेट आया है। कप्तान अशोक मनेरिया चौथे दिन के खेल में राहुल तेवतिया और सुमित कुमार से तेज बल्लेबाजी करवा सकते हैं क्योंकि लाहली की पिच पर महाराष्ट्र को आउट करने की संभावना है। मैच के दूसरे दिन लाहली में हरियाणा के चार और महाराष्ट्र के सभी दस विकेट गिर गए थे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन