Ranji Trophy: उत्तर प्रदेश पर हार का खतरा, कप्तान नीतीश राणा डटे

कानपुर, BNM News : उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप-बी के मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय मेजबान टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है। पहली पारी में 60 रन पर सिमटने वाली उत्तर प्रदेश की टीम ने स्टंप तक दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं। पहली पारी में 128 रन से पिछड़ने के बाद उप्र ने समर्थ सिंह की अर्धशतकीय पारी (54 रन) और कप्तान नीतीश राणा के नाबाद 47 रनों की मदद से 50 रन की मामूली बढ़त ले ली है और उसके छह विकेट शेष हैं। नीतीश के साथ अक्षदीप नाथ (11) क्रीज पर मौजूद थे। मैच के चौथे दिन का पहला सत्र उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण होगा।

मोहम्मद कैफ ने तीन विकेट झटके

मैच के तीसरे दिन का खेल भी कोहरे के कारण तीन घंटे 50 मिनट देरी से शुरू हुआ। बंगाल के लिए पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ दूसरी पारी में तीन विकेट झटक चुके हैं। इससे पहले, 46 रन से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम को पहला झटका 99 के स्कोर पर लगा, जब समर्थ सिंह रन बनाकर मोहम्मद कैफ की गेंद पर श्रेयांश घोष को कैच दे बैठे। 15 रन ही जुड़े थे कि दूसरे ओपनर आर्यन (42) भी कैफ की गेंद पर पगबाधा हो गए। लगातार दो विकेट गिरने के बाद उत्तर प्रदेश की पारी को कप्तान नीतीश राणा और प्रियम गर्ग ने संभाला। प्रियम (12) कैफ के तीसरे शिकार बने। उसके बाद कप्तान का साथ देने के लिए आए करन शर्मा सिर्फ चार रन बनाकर सूरज सिंधू जायसवाल की गेंद पर अभिषेक के हाथों लपके गए। रणजी ट्राफी में उप्र और बंगाल के बीच मैच में अभी तक खराब रोशनी के चलते 500 मिनट का खेल बाधित हुआ है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed