RCB vs PBKS Highlights : विराट कोहली- दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी, बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

बेंगलुरू, BNM News: RCB vs PBKS Highlights : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2024 सीजन में अपना खाता खोल दिया और वो भी अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में। होली के दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के साथ रनों की ‘होली’ खेलते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। इसके साथ ही सीजन के लगातार छठे मैच में होम टीम ने जीत दर्ज करने का सिलसिला जारी रखा। बेंगलुरु की इस जीत के स्टार कोहली रहे, जिन्होंने पहले ओवर में ही 4 चौके जमाए और फिर 49 गेंद पर 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अर्द्धशतकों का शतक रिकॉर्ड बना दिया। कोहली को हर्षल पटेल की गेंद पर हर्षप्रीत बरार ने लपका। वहीं अंत में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने सिर्फ 10 गेंदों में 28 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को 4 गेंद पहले ही जीत दिला दी। इसके अलावा रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 18, महिपाल लोमरार ने नाबाद 17 रन बनाए। 16वें ओवर में कोहली आउट हुए थे, जब टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 47 रनों की दरकार थी। फिर दिनेश कार्तिक और महिलपाल लोमरोर ने नाबाद 48 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन के पार पहुंचाया। एक तरह से कार्तिक और लोमरोर ने पंजाब के जबड़े से जीत छीन ली।
आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही
ओपनिंग पर उतरे विराट कोहली ने पहले ही ओवर में चार चौके लगाकर टीम का स्कोर 16 रन पर पहुंचा दिया था, लेकिन दूसरी छोर पर मौजूद कप्तान फाफ डु प्लेसिस अच्छी लय में नहीं दिख रहे थे। आरसीबी को पहला झटका कप्तान फाफ (03) के रूप में लगा, जो तीसरे ओवर में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा के शिकार हुए। इसके बाद पांचवें ओवर में कैमरून ग्रीन (03) पवेलियन लौट गए।
हालांकि इसके बाद कोहली और पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 43 (35 गेंद) रनों की साझेदारी की और फिर टीम ने तीसरा विकेट पाटीदार के रूप में 11वें ओवर में खोया, जिन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 18 (18 गेंद) रन बनाए। इसके बाद टीम को बड़ा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा, जो 13वें ओवर में सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 16वें ओवर में विराट कोहली का विकेट गिरा और टीम की सारी उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। कोहली ने 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 (49 गेंद) रन बनाकर आउट हुए। फिर 17वें ओवर में अनुज रावत पवेलियन लौट गए। अनुज रावत ने 1 चौके की मदद से सिर्फ 11 (14 गेंद) रन बनाए। फिर 16वें ओवर में विराट कोहली का विकेट गिरा और टीम की सारी उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। कोहली ने 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 (49 गेंद) रन बनाकर आउट हुए. फिर 17वें ओवर में अनुज रावत पवेलियन लौट गए। रावत ने 1 चौके की मदद से सिर्फ 11 (14 गेंद) रन बनाए। उसके बाद कार्तिक और लोमरोर ने बेंगलुरू को लक्ष्य तक पहुंचाया।
पंजाब किंग्स ने 177 रनों का दिया लक्ष्य
आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेयरस्टो 8 रन ही बना सके। इसके बाद, शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरन नौवें ओवर में मैक्सवेल के जाल में फंसे। उन्होंने 25 रन जोड़े। धवन फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 37 गेंदों में 45 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन (17) बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने 12वें ओवर में पवेलियन भेजा। जितेश शर्मा ने 27 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में शशांक सिंह ने महज 8 गेंदों पर नाबाद 21 रन ठोके। गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से सिराज और मैक्सवेल ने 2-2 विकेट चटकाए। पंजाब किंग्स ने आरसीबी के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा है
Tag: RCB vs PBKS, IPL 24, Virat Kohli, Dinesh Kartik