रेलवे ट्रैक पर रील बनाने वाला गिरफ्तार:उन्नाव में जीआरपी ने की कार्रवाई, अपील- लोकप्रियता के लिए जान जोखिम में न डालें

Bnm news up उन्नाव में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की चाह में एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। कुसुम्भी रेलवे स्टेशन पर युवक ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बनाई। वीडियो में ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती दिखाई दे रही है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। जीआरपी उन्नाव के दरोगा मनोज कुमार ने मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक रंजीत चौरसिया है। वह न्योतनी थाना हसनगंज का रहने वाला है।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 150 के तहत मुकदमा दर्ज किया। रंजीत को उन्नाव रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए ऐसी खतरनाक हरकतें न करें। इससे जान का खतरा होने के साथ रेल संचालन में भी बाधा आ सकती है। यह कानूनी अपराध है।

You may have missed