नीतीश का अभद्र बयान किसी सी ग्रेड फिल्म के अभिनेता का दिया लगता है : रेखा शर्मा
राष्ट्रीय महिला आयोग की नीतीश का बयान सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग
नई दिल्ली, एजेंसी : राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महिलाओं को लेकर अभद्र बयानबाजी के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि हाल ही में विधान परिषद में उनका आबादी नियंत्रण पर अभद्र बयान किसी सी ग्रेड फिल्म के फिल्म स्टार का दिया हुआ लगता है। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की अभद्र टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकाले जाने की मांग की है।
बिहार के सीएम के बयान पर बिफरते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि विधान परिषद में नीतीश कुमार एक सी ग्रेड फिल्म के अभिनेता की तरह बोल रहे थे। उनकी टिप्पणी बहुत ही आपत्तिजनक थी और उनके शब्दों का चयन बहुत ही दुखद था। उनका आचरण किसी मुख्यमंत्री जैसा नहीं था। बल्कि वह एक सीएम के बजाय एक सी ग्रेड फिल्म के कलाकार की तरह बोल रहे थे। इससे भी खराब बात यह थी कि उनके इस बेहद अभद्र कथन पर उनके पीछे बैठे पुरुष सदस्य ठहाके लगा रहे थे। उनके भाषण के दौरान उनके हाथों के इशारे और भाव-भंगिमा भी इस कथन को और फूहड़ बना रही थी।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने सदन में मौजूद महिला सदस्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह ऐसी अश्लील टिप्पणी के विरोध में सदन का बहिष्कार कर बाहर क्यों नहीं आईं। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने भी इस संबंध में नीतीश कुमार का जमकर विरोध करते हुए उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। विपक्ष के हंगामे के बाद नीतीश कुमार ने माफी मांगी भी है लेकिन यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी जातीय जनगणना पर अपना भाषण देते हुए मर्यादा की सीमाएं लांघ लीं और कहा कि लड़कियों को शिक्षित किया जाना चाहिए कि शादी के बाद यौन संबंध अनियोजित गर्भधारण न बन जाए।